क्या इस वजह से ऐश्वर्या को बनाया अपनी बहू? बेटी ने खोले अमिताभ बच्चन की पसंद के राज

Feb 23, 2024

अवनि बागरोला

बच्चन परिवार

बच्चन परिवार के प्रोफेशनल तो पर्सनल जिंदगी से जुड़े किस्से भी अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं।

Credit: Instagram

अमित जी की बहू

परिवार में अमित जी तो बहू ऐश्वर्या के रिश्ते व पसंद नापसंद की भी खूब चर्चा होती है।

Credit: Instagram

Side Effects of Walking in pregnancy

कैसे बनी बहू?

बच्चन खानदान के हर सदस्य का रहन सहन थोड़ा अलग है, लेकिन फिर भी बहू ऐश्वर्या संग ससुर का रिश्ता बेहद खास है।

Credit: Instagram

ससुर की पसंद

अमित जी की बेटी श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पापा को किस तरह की लड़कियां पसंद हैं। और शायद वही वजह है कि, ऐश्वर्या उन्हें बहू के रूप में पसंद आई।

Credit: Instagram

हुआ खुलासा

श्वेता ने बताया कि अमिताभ जी को थोड़े लंबे बाल वाली लड़कियां ही आज तक पसंद हैं। और ऐश्वर्या के बाल भी पहले काफी लंबे थे।

Credit: Instagram

नहीं काटने देते बाल

इंटरव्यू के अनुसार अमित जी घर की बहू तो बेटियों से उम्मीद करते हैं कि, वे अपने बाल हमेशा लंबे ही रखें।

Credit: Instagram

हमेशा से ऐसे

नव्या, श्वेता तो आराध्या के भी बच्चन साहब को लंबे बाल ही पसंद हैं। हालांकि सब अपनी मर्जी के हिसाब से बालों का स्टाइल बदलतीं रहती हैं।

Credit: Instagram

पत्नी के बाल

जया जी के बाल भी अमित जी की पसंद के मुताबिक बहुत लंबे ही थे।

Credit: Instagram

कटवाए बाल

हालांकि अब जया जी के बाल कंधे तक हैं, जिन्हें वे पफ स्टाइल तो खुले या चोटी बनाकर लहराती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CM योगी से अमित शाह तक, खाने में क्या पसंद करते हैं ये राजनेता​

ऐसी और स्टोरीज देखें