Feb 23, 2024
अवनि बागरोलाबच्चन परिवार के प्रोफेशनल तो पर्सनल जिंदगी से जुड़े किस्से भी अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं।
Credit: Instagram
परिवार में अमित जी तो बहू ऐश्वर्या के रिश्ते व पसंद नापसंद की भी खूब चर्चा होती है।
Credit: Instagram
बच्चन खानदान के हर सदस्य का रहन सहन थोड़ा अलग है, लेकिन फिर भी बहू ऐश्वर्या संग ससुर का रिश्ता बेहद खास है।
Credit: Instagram
अमित जी की बेटी श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पापा को किस तरह की लड़कियां पसंद हैं। और शायद वही वजह है कि, ऐश्वर्या उन्हें बहू के रूप में पसंद आई।
Credit: Instagram
श्वेता ने बताया कि अमिताभ जी को थोड़े लंबे बाल वाली लड़कियां ही आज तक पसंद हैं। और ऐश्वर्या के बाल भी पहले काफी लंबे थे।
Credit: Instagram
इंटरव्यू के अनुसार अमित जी घर की बहू तो बेटियों से उम्मीद करते हैं कि, वे अपने बाल हमेशा लंबे ही रखें।
Credit: Instagram
नव्या, श्वेता तो आराध्या के भी बच्चन साहब को लंबे बाल ही पसंद हैं। हालांकि सब अपनी मर्जी के हिसाब से बालों का स्टाइल बदलतीं रहती हैं।
Credit: Instagram
जया जी के बाल भी अमित जी की पसंद के मुताबिक बहुत लंबे ही थे।
Credit: Instagram
हालांकि अब जया जी के बाल कंधे तक हैं, जिन्हें वे पफ स्टाइल तो खुले या चोटी बनाकर लहराती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स