पक्की Non-Vegetarian हैं जया बच्चन, बुढ़ापे में पति से इतनी अलग है पसंद, देखें फूड मेन्यू

Mar 25, 2025

By: Avni Bagrola

पक्की Non-Vegetarian हैं जया बच्चन, बुढ़ापे में पति से इतनी अलग है पसंद, देखें फूड मेन्यू

मिस्टर एंड मिसेज बच्चन

मिस्टर एंड मिसेज बच्चन

अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन वैसे तो इंडस्ट्री के दिग्गज कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन दोनों की पसंद आज भी काफी अलग अलग है।

Credit: Instagram

खानपान है अलग

खानपान है अलग

खानपान के मामले में जया बच्चन और अमिताभ दोनों एक जैसे नहीं हैं।

Credit: Instagram

जया जी खाती हैं ये

जया जी खाती हैं ये

76 की उम्र में जया बच्चन नॉन वेज खाना आज भी बड़े ही चाव के साथ खाती हैं। वहीं अमिताभ ने शुद्ध शाकाहार अपना लिया है।

Credit: Instagram

पति ने छोड़ा लेकिन..

अमित जी ने सेहत संबंधी कारणों की वजह से नॉन वेज खाना छोड़ दिया है। लेकिन जया जी अपनी पसंद वाला नॉन वेज खाना खाती हैं।

Credit: Instagram

You may also like

गजब डिमांड में है ऐसे वाले Lipstick Shad...
कंचे वाली बोतल में कंचे का क्‍या होता है...

फेवरेट डिश

जया जी की सबसे पसंदीदा डिश फिश है। वहीं उनकी बहू को भी मछली तो करी काफी अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

ये वेज डिश भी पसंद

नॉन वेज के साथ जया जी वेज डिशेज भी उंगलियां चाटकर खाती हैं। इन डिशेज की लिस्ट में उन्हें बैंगन भाजा काफी पसंद है।

Credit: Instagram

खुद भी बनाती हैं

जया बच्चन खाना खाने के साथ साथ खाना बनाने की भी शौकीन हैं। उनकी स्पेशल रेसिपी में टोस्ट, खिचड़ी, सब्जी आदि शामिल है।

Credit: Instagram

घर का खाना

वेज-नॉन वेज डाइट वाले मिस्टर मिसेज बच्चन को हालांकि घर का बना सिंपल सादा खाना ही सबसे बेस्ट लगता है।

Credit: Instagram

ये भी करते हैं पसंद

लेकिन दोनों किन्हीं मौकों पर इंडियन के साथ इटैलियन, चाइनीज आदि खाना भी पसंद करते हैं। हालांकि दोनों की डाइट काफी नियंत्रित ही रहती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गजब डिमांड में है ऐसे वाले Lipstick Shades, कातिल लुक के लिए कर लें ट्राई