Oct 2, 2023
अवनि बागरोलाएश्वर्या की भांजी नव्या भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। हाल ही में दोनों मामी-भांजी ने पैरिस फैशन वीक में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा।
Credit: Instagram
पेरिस फैशन वीक में अमिताभ और जया बच्चन की भांजी नव्या ने लाल ड्रेस पहनकर शानदार डेब्यू किया।
Credit: Instagram
मिनी ड्रेस संग नव्या के बोल्ड रेड लिप्स्टिक भी लगाई थी, बेशक कातिल अटायर में बच्चनों की नातिन परी सी लग रही थी।
Credit: Instagram
नव्या ने फैशन वीक के लिए ऑफ शोल्डर वाली फुल रफल स्लीव्स की ड्रेस फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
कंट्रास्टिंग हील्स और बोल्ड ड्रेस में नव्या का कॉन्फिडेंस और बच्चन खानदान वाला नूर खूब झलक रहा था।
Credit: Instagram
नव्या के साथ साथ एश्वर्या ने भी पैरिस फेशन वीक 2023 में रैम्प वॉक किया था।
Credit: Instagram
कातिल अदाएं बिखेरती एश्वर्या ने फैशन वीक के लिए गोल्डन सीक्वेंस का ड्रेस पहना था।
Credit: Instagram
गोल्डन ब्लैक केप वाले फिश कट वील गाउन में एश्वर्या खूब सुंदर लग रही थीं। हालांकि नव्या ने बेशक ही महफिल लुट ली।
Credit: Instagram
एश्वर्या की सास और ननद ने नव्या की तो जमकर तारीफ की, लेकिन एश्वर्या का कोई जिक्र नहीं किया। हालांकि दोनों ही अपने अपने अवतार में काफी बोल्ड वाइब्स दे रही थीं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स