Dec 4, 2024
ठंड के मौसम में आंवले की डिमांड बढ़ जाती है। आंवले का मुरब्बा हो या अचार, हर चीज आपको फायदा ही देती है।
Credit: canva
आंवला हमारी स्किन, बाल और इम्यूनिटी के लिए बेस्ट होता है, इसलिए ठंड में इसे खूब खाना चाहिए।
Credit: canva
आज हम आपके लिए आंवले के जूस की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप 2 मिनट में अपने घर पर बना सकते हैं।
Credit: canva
आंवला का जूस बनाने के लिए आपको आंवला, अदरक, काला नमक और पानी चाहिए होगा।
Credit: canva
आंवले का जूस पीना है तो सबसे पहले 4 से 5 आंवले को छोटे टुकड़ों में काट लें और बीज निकाल दें।
Credit: canva
अब एक मिक्सर ग्राइंडर में कटा हुआ आंवला, अदरक, पानी डालकर पीस लें।
Credit: canva
इसे तबतक पीसना है जबतक एक स्मूद पेस्ट न बन जाएं। इसके बाद एक छन्नी लेकर इसे छान लें।
Credit: canva
आप चाहें तो इसमें काला नमक और चाट मसाला डाल सकते हैं।
Credit: canva
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स