आंवला की लौंजी कैसे बनती है? ऐसे बनाएं खट्टी-मीठी लौंजी, 4 महीने तक नहीं होगी खराब

Srishti

Dec 5, 2024

आम की लौंजी

आपने आम की लौंजी तो कई बार खाई होगी, लेकिन क्या कभी आंवले की लौंजी खाई है?

Credit: canva

पनीर पराठा रेसिपी

आंवले की लौंजी

सर्दियों के मौसम में आंवले की लौंजी पराठे के साथ कमाल लगती है।

Credit: canva

जानें रेसिपी

आज हम आपको इसी आंवले की लौंजी को घर पर बनाने की आसान रेसिपी बता रहें हैं।

Credit: canva

सामग्री

आंवले की लौंजी बनाने के लिए आपको आंवला, सरसों का तेल, मेथी दाना, सौंफ, हींग, अदरक, नमक और गुड़ चाहिए।

Credit: canva

मसाले

इतना ही नहीं, मसालों में भी हल्दी, सौंफ पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला चाहिए।

Credit: canva

उबालें

लौंजी बनाने के लिए सबसे पहले आंवले को पानी में उबाल लेना है और सारी कली अलग कर लेनी है।

Credit: canva

गर्म तेल में भूनें

अब एक पैन में सरसों का तेल गर्म करके इसमें सौंफ और मेथी दाना डालना है।

Credit: canva

करें मिक्स

अब इसी में हींग, अदरक, आंवले की कलियां, हल्दी, धनिया-जीरा-सौंफ पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च, नमक, काला नमक और गुड़ डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

Credit: canva

लो फ्लेम पर पकाएं

जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए तो इसे लो फ्लेम पर 10 मिनट पकाएं और फिर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आंवला लौंजी तैयार है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नाश्ते में क्या खाती हैं शिल्पा शेट्टी, पतली कमरिया के लिए ब्रेड-मिठाई वाला है फूड मैन्यू

ऐसी और स्टोरीज देखें