Feb 28, 2024

Radhika-Anant Pre Wedding: 3 दिन का जश्न, 1000 मेहमान, परोसे जाएंगे ये 2500 पकवान

Srishti

ग्रैंड शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन बहुत ही ग्रैंड होने वाले हैं, जो 1 से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में होंगे।

Credit: instagram

खाने का मेन्यू

ऐसे में हम आपको इसके मेन्यू से रूबरू करवा रहे हैं, जो बेहद खास होने वाला है।

Credit: instagram

हेयर केयर रूटीन

मेहमानों की लिस्ट

हाल ही में दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन और शादी के गेस्ट लिस्ट से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई हैं। जिसके अनुसार कपल की शादी में बी-टाउन के कई बड़े सितारे शामिल होंगे।

Credit: instagram

25 से अधिक शेफ

वहीं अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का फूड मेन्यू भी अब सामने आ चुका है। रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए 25 से अधिक शेफ की एक स्पेशल टीम इंदौर से जामनगर पहुंचेगी।

Credit: instagram

Places to Visit In Himachal Pradesh

इंदौरी फूड

इस मेन्यू में इंदौरी फूड पर विशेष फोकस रहेगा। लेकिन व्यंजनों में पारसी से लेकर थाई, मैक्सिकन और जापानी के अलावा पैन-एशियाई व्यंजन भी शामिल होंगे।

Credit: instagram

250 से ज्यादा डिशेस

तीन दिन कर चलने वाले राधिका और अनंत के वेडिंग फंक्शन के फूड मेन्यू में 2,500 व्यंजन होंगे। इसके अनुसार ब्रेकफास्ट में गेस्ट को 70 से ज्यादा ऑप्शन दिए जाएंगे। वहीं लंच में 250 से अधिक और रात के खाने के लिए भी 250 से ज्यादा ऑप्शन होंगे।

Credit: instagram

वेज खाना

वहीं शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए वेज खाने की भी विशेष व्यवस्था है। मेन्यू की खास बात ये है कि इसमें आधी मिड नाइट का नाश्ता गेस्ट के लिए उपलब्ध होगा।

Credit: instagram

विदेशी मेहमान

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में पांच कार्यक्रम होंगे। इन फंक्शन के लिए करीब 1,000 मेहमानों को इनवाइट किया गया है जिसमें बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स जैसे नाम शामिल है।

Credit: instagram

कब हुई सगाई

बताते चलें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 19 जनवरी, 2023 को मुंबई में ग्रैंड सगाई की थी। जिसमें अंबानी परिवार की छोटी बहू गोल्डन लहंगे में दिखी थी।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ऐसे हैं अनंत अंबानी के ससुराल वाले, सास और साली को देख हो जाएंगे दीवाने

Find out More