Feb 23, 2024

अंबानी के बेटे की शादी में विदेशी तड़का, ये VIP मेहमान पहुंचेंगे जामनगर, देखें Guest List

Srishti

अनंत-राधिका की शादी

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है। इनका प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर, गुजरात में 1 मार्च से शुरू होने वाला है।

Credit: instagram

ग्रैंड इवेंट

अंबानी के छोटे बेटे की शादी का ये इवेंट काफी ज्यादा ग्रैंड होने वाला है, क्योंकि यहां ग्लोबल गेस्ट्स नजर आएंगे।

Credit: instagram

महाशिवरात्रि रेसिपी

बिल गेट्स

बिलियनेयर बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स, अनंत अंबानी के जामनगर में होने वाली इंटीमेट प्री-वेडिंग इवेंट में शिरकत करेंगे।

Credit: instagram

ग्लोबल चेहरे

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में केवल 1000 लोगों को इंवाइट किया गया है। इस लिस्ट में बिल गेट्स के अलावा दूसरे ग्लोबली पॉपुलर चेहरे शामिल हैं।

Credit: instagram

IRCTC Mizoram Package

​भूटान के राजा​

देश के सबसे अमीर व्यक्ति के बेटे की शादी में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनकी पत्नी भी शामिल हो सकते हैं।

Credit: instagram

​ मार्क जुकरबर्ग​

अंबानी की इस स्पेशल और VIP गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का नाम भी शामिल है।

Credit: instagram

​डोनाल्ड ट्रंप की बेटी​

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को भी राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग इवेंट के लिए खास आमंत्रित किया गया है।

Credit: instagram

कतर के पीएम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी में कतर के पीएम मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी भी शिरकत कर सकते हैं।

Credit: instagram

​ एडोब के सीईओ​

प्री-वेडिंग फंक्शन के इस 1000 लोगों की लिस्ट में एडोब के सीईओ शांतनु नारायण का नाम भी शामिल है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बालों का टॉनिक है Rosemary, घर पर ऐसे बनाएं रोजमेरी हेयर स्प्रे, 3 दिन में दिखेगा असर

Find out More