​दूसरे प्री वेडिंग में अंबानी लेडीज ने पहने इतने करोड़ के कपड़े, नीता जी ने छीनी लाइमलाइट​

Jun 4, 2024

Avni Bagrola

अनंत राधिका की प्री वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग बहुत ही ज्यादा लग्जरी क्रूज पर हुई। दूसरी प्री वेडिंग के लिए भी अंबानीयों बेशक करोड़ों रुपये खर्चे हैं।

Credit: Instagram

Rangoli Design Vat Savitri

दुल्हन का लुक वायरल

होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट का लाल फ्रॉक वाला लुक खूब वायरल हो रहा है। वी कट स्क्वैयर नेक वाली ये बो फ्रिल पैटर्न की बॉल फ्रॉक में राधिका गुड़िया लग रही हैं।

Credit: Instagram

वेट लॉस का आयुर्वेदिक तरीका

नीता जी ने लूटी महफिल

राधिका के साथ दूल्हे की मां नीता अंबानी के कूल और कैजुअल गाउन के भी खूब चर्चे हो रहे हैं।

Credit: Instagram

फ्लोरल स्ट्रेट गाउन

सफेद रंग का बोट नेक छोटी स्लीव्स वाला नीता जी का ये फ्लोरल प्रिंट गाउन खूब ट्रेंड में है। विदेशी ब्रांड का ये स्ट्रेट ए लाइन गाउन की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

Credit: Instagram

ईशा का लुक

भाई की प्री वेडिंग के लिए ईशा ने सफेद क्रोशिए वाला को ऑर्ड सेट स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

मॉर्डन लुक

सफेद ड्रेस के साथ ईशा की ये कूल और मॉर्डन लुक वाली ड्रेस भी खूब चर्चा में है। इस ड्रेस की कीमत करीब 70-80 हज़ार के आस पास हो सकती है।

Credit: Instagram

श्लोका की ड्रेस

पति संग ट्विनिंग करती श्लोका की पिंक ऑफ शोल्डर गाउन ड्रेस भी काफी प्यारा लुक दे रही थी।

Credit: Instagram

मेहमान नहीं कम

अंबानी बहुओं को कांटे की टक्कर देने में सारा अली खान भी पीछे नहीं थीं।

Credit: Instagram

बॉलीवुड गर्ल्स

वेस्टर्न लुक में शनाया, अनन्या और सुहाना भी कमाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटियों के बाप बनते ही बदल गए इन सितारों के तेवर.. घर की लक्ष्मी संग ऐसा है रिश्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें