Jul 14, 2023
अवनि बागरोलाधीरूभाई अंबानी के दोनों बेटे मुकेश और अनिल पिता के नक्शे कदम पर चल खूब सुर्खियों में रहते हैं।
Credit: Instagram
फोटोज में साफ है कि, अनिल और उनका छोटा सा परिवार कितना क्लोज और प्यारा है।
Credit: Instagram
अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस थी, 66 साल की टीना को देव आनंद ने पहला ब्रेक दिया था।
Credit: Instagram
टीना और अनिल के दो प्यारे और बेहद संस्कारी बेटे हैं।
Credit: Instagram
कुछ समय पहले ही अनिल के बड़े बेटे की शादी हुई थी। बहू संग अंबानी परिवार के सदस्यों का रिश्ता काफी प्यारा है।
Credit: Instagram
अनिल अंबानी का बड़ा बेटा अनमोल करीब 728 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। अनमोल पिता का ही बिजनेस संभालते हैं।
Credit: Instagram
बड़े भाई की तरह ही अनिल और टीना का छोटा बेटा अंशुल भी पिता का सहारा है। दोनों भाई प्यार से व्यापार करते हैं।
Credit: Instagram
अनमोल और कृशा शाह की शादी पिछले साल फरवरी में ही मुंबई में आलीशान अंदाज में हुई थी।
Credit: Instagram
कृशा शाह एक सोशल वर्कर हैं साथ ही उनका अपना बिजनेस भी है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स