​एक्ट्रेस बीवी तो बहू का समाज में है बड़ा नाम, कुछ ऐसा मुकेश अंबानी के भाई का परिवार

Jul 14, 2023

अवनि बागरोला

धीरूभाई की शान

धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटे मुकेश और अनिल पिता के नक्शे कदम पर चल खूब सुर्खियों में रहते हैं।

Credit: Instagram

अनिल अंबानी का परिवार

फोटोज में साफ है कि, अनिल और उनका छोटा सा परिवार कितना क्लोज और प्यारा है।

Credit: Instagram

How to remove blackheads

पत्नी का प्यार

अनिल अंबानी की पत्नी टीना मुनीम पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस थी, 66 साल की टीना को देव आनंद ने पहला ब्रेक दिया था।

Credit: Instagram

दो बेटे

टीना और अनिल के दो प्यारे और बेहद संस्कारी बेटे हैं।

Credit: Instagram

हैप्पी फैमिली

कुछ समय पहले ही अनिल के बड़े बेटे की शादी हुई थी। बहू संग अंबानी परिवार के सदस्यों का रिश्ता काफी प्यारा है।

Credit: Instagram

अनमोल अंबानी

अनिल अंबानी का बड़ा बेटा अनमोल करीब 728 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। अनमोल पिता का ही बिजनेस संभालते हैं।

Credit: Instagram

अंशुल अंबानी

बड़े भाई की तरह ही अनिल और टीना का छोटा बेटा अंशुल भी पिता का सहारा है। दोनों भाई प्यार से व्यापार करते हैं।

Credit: Instagram

बहू-बेटा

अनमोल और कृशा शाह की शादी पिछले साल फरवरी में ही मुंबई में आलीशान अंदाज में हुई थी।

Credit: Instagram

सास-बहू

कृशा शाह एक सोशल वर्कर हैं साथ ही उनका अपना बिजनेस भी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस मुगल बादशाह की फरमाइश पर पहली बार बना था आगरा का पेठा, ताजमहल से पुराना है इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें