Dec 3, 2023

​राहा कपूर ने शुरू किया चलना, बाप-बेटी का प्यार देख छलकी Animal की पत्नी की आंखें​

अवनि बागरोला

रणबीर कपूर की एनिमल के शानदार प्रदर्शन के बाद आलिया ने पति की तारीफ में पुल बांध दिए।

Credit: Instagram

Morning Wishes

बेशक ही रणबीर बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ प्यारे पापा भी हैं। रणबीर और राहा के बीच का बॉन्ड बहुत अच्छा है।

Credit: Instagram

Odisha-Bengal PKG

रखते हैं ख्याल

रणबीर बिटिया का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

Credit: Instagram

लिखवाया बेटी का नाम

रणबीर ने एनिमल के प्रमोशन्स में खुलासा किया कि, उन्होंने गर्दन पर खास बेटी राहा का नाम गुदवाया है।

Credit: Instagram

बेटी के लिए सब कुछ

रणबीर ने बिटिया के लिए ही अपनी सारी गंदी आदतें जैसे शराब, सिगरेट पीना, नॉन वेज खाना तक छोड़ दिया है।

Credit: Instagram

बाप-बेटी के लिए बड़ा दिन

पिता की फिल्म सुपरहिट होने के दिन ही बिटिया राहा ने भी अपने पहले कदम रखें।

Credit: Instagram

सबकी लाडली

परिवार की लाडली राहा हाल ही में एक साल की हुईं हैं और अब उन्होंने चलना शुरू कर दिया है।

Credit: Instagram

बाप-बेटी

बेटी के लिए रणबीर खास वक्त निकालते हैं और उन्हें उसके साथ कहानियां पढ़ना खूब पसंद है।

Credit: Instagram

फैमिली गोल्स

दोनों रणबीर और आलिया परिवार संग यादगार समय बिताने के लिए एफर्ट्स डालते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अभी से जलवा दिखा रहा है तैमूर, करीना के लाल ने जीता इस खेल में गोल्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें