Nov 24, 2023

फिल्मी पिता के लिए जान देने को तैयार हैं रणबीर, जाने ऋषि जी संग कैसा था रिश्ता

अवनि बागरोला

रणबीर की नई फिल्म

एनिमल के ट्रेलर में रणबीर का रौद्र रूप काफी अपीलिंग लग रहा है। फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते के ईर्द गिर्द घूमती है।

Credit: Instagram

पिता प्रेम

एनिमल में रणबीर फिल्मी पिता अनिल कपूर के लिए जान लेने से लेकर देने तक को तैयार होते हैं। ऐसे में उनके पिता ऋषि संग रिश्ते पर भी खूब चर्चा हो रही है।

Credit: Instagram

कैसा था रिश्ता

रणबीर का पिता ऋषि संग खूब प्रेम, सम्मान तो खट्टी मीठी नोक झोंक, तकरार वाला रिश्ता रहा है।

Credit: Instagram

ऐसा था बचपन

बचपन से ऋषि जी और रणबीर का रिश्ता प्यार, सम्मान के साथ कुछ दूरी वाला था। जैसा हर भारतीय घर में होता ही है।

Credit: Instagram

ऐसे थे ऋषि कपूर

एनिमल के रोल से जुड़ाव महसुस करते हुए रणबीर बताते हैं कि, ऋषि जी के बात करने का तरीका.. वे काफी पैशनेट तथा अग्रैसिव व्यक्ति थे।

Credit: Instagram

नहीं ऊभर पाएं रणबीर

पिता से खूब प्रेम करने वाले रणबीर आज तक उनकी मौत के गम से ऊभर नहीं पाए हैं। 2020 में कैंसर से ऋषि जी का निधन हुआ था।

Credit: Instagram

प्यारा बंधन

असल के साथ रील लाइफ में भी ऋषि जी और रणबीर का खिलखिलाता व्यक्तित्व फैंस को खूब पसंद आता रहा है।

Credit: Instagram

रणबीर की सोच

रणबीर का मानना है कि, एक बेटे से हमेशा स्ट्रॉन्ग रहने की, कम भावुक होने की उम्मीद की जाती है। जिस वजह से रिश्तों में खुद से एक दूरी सी आ सकती है।

Credit: Instagram

नहीं थे पक्के दोस्त

बेशक ही रणबीर का पिता संग पक्के दोस्तों वाला रिश्ता न रहा हो, लेकिन दोनों के बीच का प्रेम, स्नेह और सम्मान हमेशा अमर रहेगा। ऋषि जी की आखिरी ख्वाहिश ये भी थी कि रणबीर की आलिया से शादी हो।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जया किशोरी की ये 7 बातें पूरी तरह से बदल देंगी आपका जीवन

ऐसी और स्टोरीज देखें