Mar 8, 2024

जान्हवी के कपड़े चुराकर पहनती हैं अंकिता लोखंडे, इस ब्लैक ड्रेस में अंतर बताना है मुश्किल

Srishti

बिग बॉस वाली अंकिता

सलमान खान के शो बिग बॉस में तहलका मचाने वाली अंकिता लोखंडे को भला कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस का फैंशन सेंस काफी अच्छा है।

Credit: instagram

महाशिवरात्रि संस्कृत विशेज

अंकिता के पति

हाल ही में अंकिता को उनके पति विक्की जैन के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया।

Credit: instagram

अंकिता की ड्रेस

इस इवेंट में अंकिता लोखंडे ने नी लेंथ की ब्लैक फ्रंट कटआउट ड्रेस पहनी थी।

Credit: instagram

Vaishno Devi PKG

बटोरी लाइमलाइट

इस खूबसूरत ड्रेस में अंकिता के सिजलिंग अवतार से पूरे इवेंट की लाइमलाइट बटोर ली।

Credit: instagram

जान्हवी जैसी ड्रेस

हालांकि, बाद में लोगों ने नोटिस किया कि अंकिता ने जान्हवी कपूर जैसे कपड़े पहने हैं।

Credit: instagram

सोशल मीडिया पर चर्चा

दरअसल, जान्हवी ने भी कुछ समय पहले ऐसी ही एक खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसकी पूरे सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।

Credit: instagram

मैचिंग बैग और ईयररिंग्स

वहीं, अब अंकिता ने मैचिंग बैग और ईयररिंग्स के साथ इस ड्रेस को बड़ी नजाकत से कैरी किया है।

Credit: instagram

साइड कट

जान्हवी की ड्रेस में साइड कट भी था, जो अंकिता की ड्रेस में मिसिंग है। लेकिन दोनों ही इसमें बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

हेयरस्टाइल है अलग

अंकिता ने जहां इस ड्रेस के साथ स्ट्रेट हेयर विद बैंग्स को पसंद किया है तो वहीं जान्हवी ने सॉफ्ट कर्ल्स वाले हेयरस्टाइल को चुना था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: अंबानियों की शादी में ऐसा था सचिन की लाडली का साज श्रृंगार, लाल लहंगे में दी राधिका को मात

Find out More