Feb 2, 2024

अंबानियों के एंटीलिया जितना बड़ा है विक्की-अंकिता का घर? एक दो नहीं इतने हैं स्वीमिंग पूल

अवनि बागरोला

विक्की-अंकिता

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की जोड़ी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। न केवल उनकी जोड़ी लेकिन उनके घर परिवार के बारे में जानने में भी लोगों को खूब दिलचस्पी है।

Credit: Instagram

घर की चर्चा

विक्की अंकिता का मुंबई में बहुत ही आलीशान सा घर है, जिसकी तुलना मुकेश अंबानी के एंटीलिया से की जा रही है।

Credit: Instagram

लग्जरी घर

विक्की अंकिता का मुंबई में करीब 8BHK का बहुत ही लग्जरी घर है। जहां से शहर के गजब नजारे दिखते हैं। घर की कीमत करीब 50 करोड़ के आस पास होने की उम्मीद है।

Credit: Instagram

बेहद खूबसूरत

विक्की अंकिता के घर की वाइट और गोल्डन थीम है, जिसके इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक हर चीज में नवाबी शौक की झलक दिखती है।

Credit: Instagram

क्या क्या है?

अंकिता विक्की के आशियाने में ढेर सारे कमरे होने के साथ साथ मूवी थिएटर, पूल, बालकनी, स्नूकर टेबल जैसी चीजे हैं।

Credit: Instagram

ग्लास थीम

वाइट गोल्डन इंटीरियर के साथ पूरे घर में बड़े बड़े झूमर तो कांच लगे हुए हैं। वहीं कपल का वॉकिंग वॉर्डरोब भी बहुत बड़ा और आलीशान है।

Credit: Instagram

लिविंग एरिया

घर के लिविंग एरिया में बहुत बड़ा गोल सोफा रखा है, जहां से घर का एक एक कोना दिखता है।

Credit: Instagram

पूल भी है

सनी आर्या उर्फ तहलका के मुताबिक विक्की अंकिता के घर में एक दो नहीं बल्कि तीन तीन स्वीमिंग पूल हैं।

Credit: Instagram

शानदार बालकनी

घर की बालकनी में शानदार सा कस्टमाइज्ड सीटिंग एरिया भी बनाया गया है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डेब्यू से पहले ही चाहने वालो की लाइन लगा बैठे हैं ये स्टार किड्स, हुस्न देख घायल है हर कोई

ऐसी और स्टोरीज देखें