वैलेंटाइन्स के बाद शुरू हुआ एंटी वैलेंटाइन्स वीक, जानें स्लैप डे लेकर ब्रेकअप डे की डेट

Feb 15, 2023

टाइम्स नाउ नवभारत

वैलेंटाइन वीक हुआ पूरा

वैलेंटाइन वीक पूरा हो चुका है और प्रेमी जोड़ों ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया। इस वीक में प्रेम की कई नई कहानियां लिखी गई होंगी।

Credit: iStock

शुरू हुआ एंटी वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक के समापन के साथ ही एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। एंटी वैलेंटाइन वीक 15 फरवरी से 22 फरवरी तक रहता है।

Credit: iStock

15 फरवरी स्लैप डे

एंटी वैलेंटाइन्स के पहले दिन यानी की 15 फरवरी को स्लैप डे या कहें कि थप्पड़ दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। स्लैप डे मनाने के पीछे का मकसद टॉक्सिक रिलेशनशिप को अलविदा कहना है। जहां आपको दुख, झूठ और धोखे के अलावा कुछ न मिला हो।

Credit: iStock

16 फरवरी किक डे

16 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन्स के दूसरे दिन पर किक डे मनाया जाता है। किक डे का संबंध गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड को लात मारना नहीं बल्कि उस रिश्ते को लात मारने से है, जहां आपकी खुशी और सुकून न हो।

Credit: iStock

17 फरवरी को परफ्यूम डे

एंटी वैलेंटाइन्स के तीसरे दिन यानी 17 फरवरी को परफ्यूम डे सेलिब्रेट किया जाता है। अक्सर हम रिश्तों को खुद से ज्यादा महत्व देने लगते हैं। जिस वजह से खुद के लिए सोचना या कुछ करना लगभग भूल ही जाते हैं। खुद को पैंपर करने और अच्छा महसूस करवाने के लिए ही परफ्यूम डे मनाते हैं।

Credit: iStock

18 फरवरी फ्लर्ट डे

बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड वाले टॉक्सिक रिश्तों में आप अक्सर खुद को बाकि लोगों से अलग थलग कर लेते हैं। जहां एक दूसरे के अलावा किसी से बात करना या महत्व देना भी, गलती जैसा हो जाता है। इसी धारणा को खत्म करने के लिए 18 फरवरी को फ्लर्ट डे मनाते हैं। जहां आप नए लोगों से मिलते हैं, बिना गिल्ट के बात करते हैं और कनेक्ट करते हैं।

Credit: iStock

कन्फेशन डे

19 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन्स के पांचवें दिन के रूप में मनाते हैं। जहां आप अपने लवर या पार्टनर से अच्छी-बूरी सारी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं।

Credit: iStock

मिसिंग डे

एंटी वैलेंटाइन्स के छठे दिन को पार्टनर्स मिसिंग डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। गिले शिकवे कितने भी हो, किसी से प्यार करते हैं। तो उनकी याद आना और रिश्ते को एक और मौका देना लाजमी है।

Credit: iStock

ब्रेकअप डे

21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ एंटी वैलेंटाइन्स का अंत होता है। अक्सर बहुत कोशिश करने के बाद भी रिश्ते टिक नहीं पाते। इसलिए खुद को और तड़पाने से बेहतर से ब्रेकअप करके अलग हो जाना।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं दीपाली गोयनका जिन्हें वैलेंटाइन गिफ्ट में मिला 240 करोड़ का घर, पति करते हैं ये काम

ऐसी और स्टोरीज देखें