Jan 25, 2023
BY: कुलदीप राघवलाइट येलो रंग की ये ग्लॉसी कांजीवरम साड़ी बहुत ही एथनिक और क्लासी लुक दे रही है। येलो साड़ी के साथ रूपाली ने रानी पिंक रंग का बांधनी ब्लाउज पेयर किया है।
Credit: Instagram
सॉफ्ट लेमन येलो रंग की ये चंदेरी बनारसी सिल्क साड़ी, बहुत ही प्यारी चॉइस है। पूजा में आप इस साड़ी को किसी हैवी ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
ऑरेंज शेड की ये शिफॉन साड़ी बसंत पंचमी के लिए अच्छी रहेगी। लाल बॉर्डर वाली इस साड़ी को रूपाली ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। आप कंट्रास्ट का ब्लाउज भी पहनेंगी तो जचेगा।
Credit: Instagram
येलो लहरिया पैटर्न की ये सीक्वेन साड़ी, बहुत रिच लुक दे रही है। ब्राइट येलो साड़ी के साथ रूपाली ने लाइट लेमन येलो रंग का पफ वाला ब्लाउज पहना है। सिल्वर सीक्वेन का ब्लाउज भी इस साड़ी के साथ अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
कंट्रास्ट की मोटे बॉर्डर वाली ये येलो साड़ी भी सरस्वती पूजा में पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस साड़ी के साथ आप कोई गोल्डन ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
Credit: Instagram
हैवी जरी की बॉर्डर वाली रूपाली की ये प्लेन येलो साड़ी बहुत ही रॉयल लग रही है। रूपाली ने इस साड़ी को प्लीट्स स्टाइल में पहना है, आप ओपन पल्ला स्टाइल में पहनेंगी तो भी खूब जमेगी।
Credit: Instagram
हरे बॉर्डर वाली ये येलो कॉटन साड़ी, ईजी टू कैरी के साथ एलिगेंट लुक वाली है। पूजा के लिए ये बेस्ट हो सकती है।
Credit: Instagram
लाइट मस्टर्ड येलो शेड की ये फ्लोरल साड़ी भी बेहतरीन लग रही है। आप इस सिंपल साड़ी को किसी हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
Credit: Instagram
गहरे पीले रंग की ये देसी स्टाइल त्योहार के हिसाब से काफी जच रही है। रूपाली ने इसे सिंपल लाल ब्लाउज के साथ पहना है, हालांकि आप इसे किसी नेट के ब्लाउज के साथ वियर करेंगी, तो भी बढ़िया लुक आएगा।
Credit: Instagram
ब्लू ग्रेसफुल पत्ती प्रिंट वाली अनुपमा की ये जॉर्जेट साड़ी, बहुत क्लासी लग रही है। आप इसे किसी डार्क शेड के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ प्लीट्स बनाकर लूज पल्ला स्टाइल में ड्रेप करेंगी तो लुक और खिलकर आएगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स