Sep 14, 2023

बाजार में होंगे आपकी खूबसूरती के चर्चे, तीज पर पहने अनुपमा की बरखा-पाखी जैसी साड़ियां

अवनि बागरोला

ऑम्ब्रे साड़ी

हरतालिका तीज पर अनुपमा जैसी ये सीक्वेंस की ऑम्ब्रे साड़ी बहुत ही प्यारी लगेगी। इस साड़ी संग कंट्रास्ट की ज्वेलरी काफी जचेगी।

Credit: Instagram

स्टाइलिश साड़ी

रेडी टू वियर स्टाइल की ये जैकेट और बेल्ट वाली साड़ी भी तीज के त्योहार पर खूब खिलेगी।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

फ्रिल और रफल पैर्टन की ये साड़ी भी बहुत बेहतरीन लुक दे रही है। आप भी इसे सीक्वेंस के कंट्रास्ट ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

नीले रंग की ये सीक्वेंस वाली साड़ी को आप अनुपमा की भाभी की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

शिमर साड़ी

शिमर की साड़ियां भी इन दिनों खूब सुर्खियों में है, आप भी इस साड़ी को कंट्रास्ट के ब्लाउज पर ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी

छापा प्रिंट की ये सिल्क की साड़ी बहुत ही रॉयल और देसी लुक दे रही है।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

तीज पर सुहागिन लुक फ्लॉन्ट करना है, तो पाखी की ये पीले फ्लोरल लुक वाली लहंगा साड़ी कमाल है।

Credit: Instagram

लाल साड़ी

पिया जी का दिल जीतने के लिए तीज पर लाल रंग की ये साड़ी एकदम बवाल लगेगी।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल डिजाइन वाली ये नीली ऑर्गेंजा की साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है। पिंक ब्लाउज भी इस साड़ी पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​एल्विश के नए गाने में उर्वशी ने की हुस्न की बौछार, देसी लुक्स देख आप भी होंगे फिदा​

ऐसी और स्टोरीज देखें