अनुपमा की बहू किंजल यानी निधि शाह का ये ऑर्गेंजा नारंगी लहंगा बहुत ही एलिगेंट लग रहा है। आप इसे सीक्वेंस ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
निधि की ये फ्लोरल प्रिंट की रेट्रो लुक वाली साड़ी काफी प्यारी लग रही है। ग्रे साड़ी के साथ निधि ने नेट का पफ स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया है।
रूपाली गांगुली की ये सफेद साड़ी पर सिल्वर छापा पैटर्न का डिजाइन खूब जच रहा है। प्लीट्स स्टाइल आप इस साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनी सकती हैं।
वाइब्रेंट येलो रंग का अनुपमा का ये सिल्वर सीक्वेंस वाला लहंगा बहुत खिल रहा है।
गुलाबी लहरिए की साड़ी के साथ अनुपमा की माया यानी छवी पांडे ने कॉलर वाला सिंपल ब्लाउज स्टाइल किया है। आप हैवी वर्क ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
सिल्वर और आइवरी शेड का छवि का ये लहंगा काफी प्यारा लुक दे रहा है। आप इस लहंगे के साथ किसी भी रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
अनुपमा की बरखा का ये नीला वर्क वाला लहंगा काफी रॉयल लुक दे रहा है। गर्ल्स इसे सीक्वेंस के ब्लाउज के साथ शादी में पहन सकती हैं।
बरखा की रॉयल ब्लू शेड की सीक्वेंस की साड़ी गजब लग रही है। इस साड़ी के साथ आप कोई लाइट शेड का ब्लाउज पहन सकती हैं।
मल्टीकलर का ये ऑर्गेंजा लहंगा मुस्कान के निखार को काफी ऊभार रहा है। गर्ल्स इसे संगीत या कॉकटेल पार्टीज में पहन सकती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स