Oct 20, 2023

फटी की फटी रह जाएंगी पड़ोसन की आंखें, करवा चौथ पर पहने अनुपमा लेडीज जैसे साड़ी-ब्लाउज

अवनि बागरोला

करवा चौथ की साड़ी संग डिंपी की स्टाइल वाला ये बैलून स्लीव्स का कंट्रास्ट ब्लाउज एकदम ही जबरदस्त लुक देगा।

Credit: Instagram

Happy Dussehra 2023 Wishes

रफल साड़ी के साथ ऐसा मल्टीकलर काठियावाड़ी स्टाइल का ब्लाउज भी कुछ कम नहीं लगेगा।

Credit: Instagram

Maha Navami 2023 Wishes

पौंचू ब्लाउज

अनुपमा ने सिंपल सी साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला पौंचू पैटर्न का ब्लाउज स्टाइल किया है। करवा चौथ की साड़ी संग ये लुक खूब जमेगा।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती वर्क ब्लाउज

कट स्लीव्स वाला ये गोटा पत्ती वर्क का ब्लाउज भी काफी प्यारा है। आप भी ऐसे ब्लाउज में डिजाइनर डोरी और बैक सिलवा सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस ब्लाउज

फुल स्लीव्स वाला ये सीक्वेंस का ब्लाउज भी अपने आप में कमाल का ही है।

Credit: Instagram

स्क्वेयर बैक ब्लाउज

स्टाइलिश साड़ी के साथ किंजल जैसा स्क्वेयर वाली डोरी बैक का ब्लाउज खूब खिलेगा।

Credit: Instagram

रेडी मेड ब्लाउज

नीले रंग की साड़ी संग अनुपमा ने सिंपल और सुंदर लुक वाला गोल्डन रेडी मेड ब्लाउज स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

फ्लोरल ब्लाउज

लहरिया साड़ी के साथ पाखी ने खास फ्लोरल कंट्रास्ट का ब्लाउज पहना है। आप इसके साथ साड़ी प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

मिरर वर्क ब्लाउज

पतले स्ट्रैप वाला ये मिरर वर्क ब्लाउज साड़ी लहंगे के साथ खूब जचेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये देसी चीज है जया किशोरी की दमकती त्वचा का राज, बिना मेकअप के ऐसे चमकता है चेहरा

ऐसी और स्टोरीज देखें