Oct 20, 2023
Credit: Instagram
अनुपमा ने सिंपल सी साड़ी के साथ हैवी वर्क वाला पौंचू पैटर्न का ब्लाउज स्टाइल किया है। करवा चौथ की साड़ी संग ये लुक खूब जमेगा।
कट स्लीव्स वाला ये गोटा पत्ती वर्क का ब्लाउज भी काफी प्यारा है। आप भी ऐसे ब्लाउज में डिजाइनर डोरी और बैक सिलवा सकती हैं।
फुल स्लीव्स वाला ये सीक्वेंस का ब्लाउज भी अपने आप में कमाल का ही है।
स्टाइलिश साड़ी के साथ किंजल जैसा स्क्वेयर वाली डोरी बैक का ब्लाउज खूब खिलेगा।
नीले रंग की साड़ी संग अनुपमा ने सिंपल और सुंदर लुक वाला गोल्डन रेडी मेड ब्लाउज स्टाइल किया है।
लहरिया साड़ी के साथ पाखी ने खास फ्लोरल कंट्रास्ट का ब्लाउज पहना है। आप इसके साथ साड़ी प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
पतले स्ट्रैप वाला ये मिरर वर्क ब्लाउज साड़ी लहंगे के साथ खूब जचेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स