Nov 8, 2023

देसी अंदाज में दिवाली मनाएंगी अनुपमा, खुद मोदी जी हो गए फैन

अवनि बागरोला

अनुपमा की दिवाली

मोदी जी के लोकल फॉर वोकल को सपोर्ट करते अनुपमा-अनुज बहुत ही देसी अंदाज में दिवाली मनाएंगे। दिवाली के लिए आप भी ट्राई करें रूपाली गांगुली के लोकल इंडियन साड़ी लुक्स।

Credit: Instagram

बैंगनी साड़ी

भारतीय नारी लुक के लिए अनुपमा की ये बैंगनी साड़ी और डिजाइनर बैक वाला साटन का ब्लाउज खूब जच रहा है। दिवाली पर आप इसे सिल्वर मांग टीका संग स्टाइल करें।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

एलिगेंट रंगों वाली अनुपमा की ये टिशू सिल्क वाली साड़ी भी देसी दिवाली के लिए परफेक्ट रहेगी। इस साड़ी के साथ हैवी वर्क का ब्लाउज भी अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

क्लासी लुक के लिए दिवाली पर रूपाली जैसी लहंगा साड़ी भी फ्लॉन्ट की जा सकती है। आप इसे किसी कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।

Credit: Instagram

गोटा किनारी साड़ी

वाओ लुक वाली ये गुलाबी गोटा किनारी वर्क की साड़ी में अनुपमा बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं। सीधा पल्ला स्टाइल में भी ये साड़ी ड्रेप की जा सकती है।

Credit: Instagram

रफल साड़ी

बहुत ही रॉयल लुक वाले ब्लाउज के साथ अनुपमा की ये रफल पैटर्न की साड़ी बेहतरीन लग रही है।

Credit: Instagram

साटन सीक्वेंस साड़ी

देसी संस्कारी बहू लुक के लिए अनुपमा की ये साटन और सीक्वेंस के वर्क वाली हरी साड़ी गजब है। आप भी इसे चोकर सेट संग फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

वेलवेट साड़ी

वेलवेट की स्टोन बीड्स वर्क वाली साड़ियां इन दिनों खूब फैशन में हैं, आप इसे कंट्रास्ट ज्वेलरी संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बनारसी साड़ी

लहरिया पैर्टन की ये बनारसी सिल्क साड़ी भी बढ़िया लग रही है, आप इसे ब्लू रंग के डोरी हॉल्टर नेक ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सफलता चूमेगी कदम, अगर मान ली जया किशोरी की ये 6 बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें