​बहू की इन अदाओं पर फिदा हुआ अनुपमा का लाडला समर, देखें डिंपी के लुक्स

Oct 8, 2023

अवनि बागरोला

ऑम्ब्रे साड़ी

अनुपमा की प्यारी बहू डिंपी की ये ऑम्ब्रे टाइ एंड डाइ पैटर्न की साड़ी गोटा पत्ती वर्क वाली साड़ी बहुत ही लाजवाब लग रही है। आप इस साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पीला लहंगा

पीले रंग का ये गोटा पत्ती वर्क वाला लहंगा चोली सेट अपने आप में ही कमाल का है। मांग टीका के साथ इसका लुक बेहतरीन लगेगा।

Credit: Instagram

IRCTC Rajasthan Package

फ्लोरल सूट

फ्लोरल डिजाइन वाली से सिंपल और सुंदर लुक वाली कुर्ती बेहद एलिगेंट लग रही है।

Credit: Instagram

बनारसी लहंगा

बनारसी पैटर्न के इस हरे लहंगे के साथ गोल्डन दुपट्टा खूब जच रहा है। आप इस लहंगे के साथ सिर्फ चोकर और मांग टीका भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

नारंगी लहंगा

नारंगी रंग का ये घेरदार लहंगा भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: Instagram

सीक्वेंस कुर्ती

हल्के मल्टीकलर सीक्वेंस वर्क की ये पतले स्ट्रेप वाली कुर्ती संग यंग गर्ल्स टाइट लेगिंग्स या शरारा पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

जरी वर्क लहंगा

गोटा पत्ती और जरी वर्क वाला ये गुलाबी लहंगा चोली सेट और कंट्रास्ट का दुपट्टा डिंपी पर काफी खिल रहा है।

Credit: Instagram

दुल्हन वाला लहंगा

लाल नारंगी रंग का ये ट्रेडिशनल गुजराती टच के लहंगे को डिंपी ने कंट्रास्ट की ज्वेलरी संग स्टाइल किया है।

Credit: Instagram

सिंपल साड़ी

सिंपल साड़ी वाले लुक में भी समर की पत्नी खूब हसीन लग रही हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 60's में 30's की हसीनाओं को मात देती हैं संगीता बिजलानी, लुक्स से सेट करती हैं फैशन गोल्स

ऐसी और स्टोरीज देखें