नवरात्रि पर आंगन में बनाएं माता रानी के नाम की रंगोली, देखें सिंपल रंगोली डिजाइन्स
Apr 3, 2024
अवनि बागरोला
पगलियों और फूल वाली रंगोली नवरात्रि के लिए बहुत प्यारी लगेगी।
Credit: Instagram
आंगन में बहुत खास रंगोली बनानी है, तो शुभ नवरात्रि की ऐसी रंगोली का डिजाइन भी अच्छा रहेगा।
Credit: Instagram
माता रानी के पैर और सिंपल फूल पत्ती की ऐसी रंगोली भी घर के द्वार पर अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
बिगिनर्स के लिए शुभ नवरात्रों की बधाई देती ऐसी रंगोली सबसे बेस्ट है।
Credit: Instagram
चावल और गेहूं की ऐसी कलश और पगलियों वाली रंगोली का डिजाइन भी बहुत सुंदर है।
Credit: Instagram
चूड़ियों से बनीं माता रानी के मुख की ये वाली रंगोली का डिजाइन भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
सिंपल और सुंदर लुक वाली शुभ नवरात्रि की रंगोली भी काफी प्यारा लुक दे रही है।
Credit: Instagram
सूरज जैसे आकार में माता रानी, त्रिशूल और नवरात्रि की ये रंगोली भी आंगन में चार चांद लगाएगी
Credit: Instagram
अप्रैल की नवरात्रि में आंगन में मैया की ये रंगोली बनाकर ऐसा लगेगा मानो वे स्वयं पधारी हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ईद पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स, चांद रात बनेगा और भी खास
ऐसी और स्टोरीज देखें