भरी पब्लिक में मामी ऐश्वर्या ने भांजे से कही ये खास बात, मां को देख आराध्या भी हंस पड़ी
अवनि बागरोला
आर्चीज स्क्रीनिंग
फिल्म आर्चीज संग अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अगस्त्य को सपोर्ट करने बीती शाम पूरा बच्चन-नंदा परिवार शामिल था।
Credit: Instagram
मामी का जलवा
भांजे की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए मामी ऐश्वर्या भी फुल स्वैग में पहुंची थीं। काली ड्रेस में ऐश ने बेबी आराध्या संग ट्विनिंग की थी।
Credit: Instagram
स्टाइलिश मां-बेटी
काले कोट और लेगिंग ड्रेस में आराध्या तो ब्लेजर गाउन में ऐश्वर्या गजब ढा रही थीं।
Credit: Instagram
पकड़ा हाथ
ऐश्वर्या और भांजे अगस्त्य का प्यार देख बेशक ही आप भी दीवाने हो जाएंगे।
Credit: Instagram
जमकर की मस्ती
ऐश्वर्या ने पैप्स के सामने जमकर भांजे अगस्त्य की खिंचाई की, मामी संग नंदा खानदान के लाडले का प्यार भरा रिश्ता है।
Credit: Instagram
लाडला भांजा
ऐश्वर्या ने लाडले भांजे के गाल खींचे, फोटो में साफ है कि अगस्त्य की फिल्म के लिए ऐश कितनी खुश हैं। और अपने ससुराल परिवार से उन्हें कितना प्यार है।
Credit: Instagram
कही खास बात
अगस्त्य की सोलो फोटोज के वक्त ऐश पीछे से 'ऐगी सोलो' कहकर छेड़ रहीं थीं। मां की मस्ती देख आराध्या-अभिषेक भी जमकर हंसने लगे थे।
Credit: Instagram
भांजे के लिए ऐश की सलाह
भांजे की पहली फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने उन्हें मजाक मजाक में खास सलाह भी दे डाली। ऐश्वर्या ने कहा कि, अब अगस्त्य को इस लाइमलाइट की तो बहुत सारे फोटोज खिंचवाने की आदत डालनी ही पड़ेगी।
Credit: Instagram
ऐश्वर्या-आराध्या का प्यार
टांग-खिंचाई के बीच ऐश्वर्या और आराध्या का प्यार जरा कम नहीं हुआ था। पूरे फंक्शन में आराध्या मां का हाथ पकड़े ही नजर आईं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: जीवन का नजरिया बदल देंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के ये मोटिवेशनल कोट्स