अवध ओझा सर ने बताया चाय पीने का असली तरीका, अमृत बन जाएगी आपकी TEA

Ritu raj

Dec 2, 2024

अवध ओझा की राजनीति में एंट्री

मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने राजनीति में एंट्री मार ली है।

Credit: Instagram/istock

आम आदमी पार्टी में शामिल

उन्होंने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

Credit: Instagram/istock

अरवींद केजरीवाल की मौजूदगी में सदस्यता

अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरवींद केजरीवाल और अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा।

Credit: Instagram/istock

UPSC एस्पिरेंट्स को करते हैं मोटिवेट

उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा UPSC एस्पिरेंट्स को मोटिवेट करते रहते हैं।

Credit: Instagram/istock

वायरल होते रहते हैं वीडियो

उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।

Credit: Instagram/istock

चाय बनाने का असली तरीका

ऐसे में इन दिनों उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो चाय बनाने का असली तरीका बता रहे हैं।

Credit: Instagram/istock

दूध वाली चाय जहर

अवध ओझा ने बताया कि दूध वाली चाय जहर होती है।

Credit: Instagram/istock

अवध ओझा की स्पेशल टी

अवध ओझा की स्पेशल टी बनाने के लिए एक कप पानी गर्म कर लें। फिर इसमें चायपत्ती, दालचीनी, शहद और नींबू डाकलर पकाएं और इसे पिएं।

Credit: Instagram/istock

अमृत की तरह करेगी काम

अवध ओझा बताया कि ये चाय अमृत की तरह काम करेगी।

Credit: Instagram/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​चाहिए करीना जैसी निखरी त्वचा, तो मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं सिर्फ ये एक चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें