Oct 10, 2022

​पूरा होगा ​लंबे-मजबूत बालों का सपना, अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे

Bhagya Yadav

आयुर्वेदिक नुस्खे सबसे बेस्ट

बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद में कई तरह के नुस्खे बताए गए हैं। हेयर केयर के लिए आप तरह-तरह के आयुर्वेदिक टिप्स अपना सकते हैं।

Credit: iStock

​डाइट का रखें ध्यान

एक अच्छा डाइट ना ही सिर्फ आपके शरीर और दिमाग के लिए बल्कि बालों के लिए भी लाभदायक माना जाता है। हेल्दी बालों के लिए आपको अपनी डाइट में आंवला, तिल, घी और डेट जरूर शामिल करना चाहिए।

Credit: iStock

​स्कैल्प का रखें ख्याल

आयुर्वेद के अनुसार, बालों को ठंडे पानी से धोना चाहिए। ज्यादा गर्म पानी आपके बालों के लिए नुकसानदेह है। अपने बालों को कंडीशन करने के लिए मेथी, दही, त्रिफला और अड़हुल के फूलों से बने नैचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। यह बालों को सिल्की और स्ट्राॅन्ग बनाने के साथ स्कैल्प का भी ख्याल रखते हैं।

Credit: iStock

स्कैल्प को करें नरिश

डैंड्रफ की वजह से हेयर फॉल और हेयर डैमेज जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। आयुर्वेद कहता है कि नारियल, तिल या बादाम के तेल से स्कैल्प नरिश होता है। तेल लगाने और मालिश करने की वजह से ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है। हफ्ते में दो बार आपको बालों में तेल लगाना चाहिए।

Credit: iStock

बालों में करें मसाज

तेल का इस्तेमाल करते हुए आपको हर हफ्ते अपने बालों में मसाज करना चाहिए। मसाज करने से डैंड्रफ कम होता है, हेयर रूट्स मजबूत होते हैं और बालों को पोषण मिलता है। मसाज करने से अच्छी नींद आती है और स्ट्रेस भी कम होता है।

Credit: iStock

​अच्छी नींद लें

हेल्दी बालों के लिए अच्छी नींद लेना भी बहुत जरूरी होता है। जब आप नींद लेते हैं तो शरीर को रीस्टोरेशन और रिपेयर के लिए अच्छा समय मिल जाता है। कम से कम 8 घंटे की नींद लेने से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।

Credit: iStock

बालों को ऐसे रखें सुरक्षित

आप अपने बाल को हीट से जितना दूर रखेंगे उतना सही होगा। हीट आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है। बालों को सुरक्षित रखने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल ना करें। हीट और सन‌ रेज से बालों को बचाने के लिए छतरी, कैप या दुपट्टे का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

​बालों को रेगुलर करें ट्रिम

स्प्लिट एंड्स और डैमेज्ड हेयर आपके बालों को और नुकसान पहुंचाते हैं। यह दिखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं इसीलिए आपको रेगुलर अपने बाल ट्रिम करने चाहिए। हर 8 से 12 हफ्तों में अपने बाल ट्रिम करें।

Credit: iStock

जेंटल शैंपू का करें इस्तेमाल

बहुत लोग अच्छे बाल पाने के चक्कर में ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करते हैं जो केमिकल से भरपूर होते हैं। लेकिन केमिकल से भरपूर शैंपू सिर्फ आपके बालों को डैमेज करते हैं।

Credit: iStock

​बाल धोने से पहले करें यह काम

आयुर्वेद के अनुसार, बाल धोने से तकरीबन 20 मिनट पहले आपको अपने बालों में शैंपू लगाना चाहिए। अच्छे रिजल्ट के लिए हल्के गर्म तेल से बालों में मसाज करें, फिर रात भर बालों में तेल लगे रहने दें। अगली सुबह जेंटल शैंपू से अपने बाल धोएं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस तरह बेहतर करे अपनी कम्यूनिकेशन स्किल