प्‍यारे से बेटे का रखें शिवाजी से प्रेरित नाम, जो है बहादुरी और लीडरशिप का पर्याय

प्‍यारे से बेटे का रखें शिवाजी से प्रेरित नाम, जो है बहादुरी और लीडरशिप का पर्याय

Medha Chawla

Feb 19, 2025

शिवाजी से प्रेरित नाम

​शिवाजी से प्रेरित नाम​

अपने बच्चे का नाम बहादुरी और साहस के पर्याय शिवाजी से प्रेरित होकर रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ नाम बताते हैं।

Credit: Canva

शिव

​शिव​

शिव पौराणिक नाम है जो कई देवताओं के लिए इस्तेमाल किया गया है। शिवाजी की तरह यह नाम भी सीधे भगवान शिव से जुड़ता है।

Credit: Canva

राजवीर

​राजवीर​

राजवीर यानी ऐसा राजा जो बहादुर हो, बिलकुल शिवाजी की तरह। ये नाम बच्चों पर बहुत अच्छा लगेगा।

Credit: Canva

​भवराज​

भव शब्द का एक मतलब शिव होता है। शिवाजी के राजसी गुणों को दिखाता ये नाम बच्चों के लिए बिलकुल ठीक है।

Credit: Canva

You may also like

अब बिल्कुल नए जैसे चमकेंगे टॉयलेट सीट, इ...
श्वेता ने फिर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका...

​वीरेश​

वीरेश यानी वीरों के ईश्वर, भगवान शिव के मतलब वाला ये नाम बच्चों के लिए सुंदर है।

Credit: Canva

​शिवराज​

भगवान शिव का नाम और राज शब्द मिलकर शिवाजी का पर्याय है। ये उनकी बहादुरी और राज करने की क्षमता को दिखाता है।

Credit: Canva

​केसरी​

केसरी नाम का मतलब शेर होता है। जो शिवाजी की ही तरह ताकत और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है।

Credit: Canva

​शिवप्रताप ​

शिवप्रताप यानी शिवाजी का प्रताप या साहस। बहादुरी, प्रतिष्ठा और शिवाजी सी वीरता का प्रतीक ये नाम भी बच्चों के लिए सुंदर है।

Credit: Canva

​शिवेंद्र​

भगवान शिव और इंद्र के नाम को मेल से बना यह नाम शिवाजी की तरह राज करने और नेतृत्व करने की क्षमता को बताता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब बिल्कुल नए जैसे चमकेंगे टॉयलेट सीट, इन घरेलू उपाय से करें साफ

ऐसी और स्टोरीज देखें