बच्चन परिवार का हर सदस्य है एक नंबर का चटोरा, नाना-नातिन करते हैं ऐसी अतरंगी फरमाइशे

Apr 25, 2024

अवनि बागरोला

बच्चन परिवार

बच्चन परिवार अपनी पर्सनल तो प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहता है।

Credit: Instagram

खूब हैं शौक

अमिताभ से लेकर अभिषेक, ऐश्वर्या तो श्वेता बच्चन भी सजने-संवरने से लेकर खानपान की खूब शौकीन हैं।

Credit: Instagram

खाना है पसंद

बच्चन परिवार के सदस्यों को खाने पीने के साथ साथ खाना बनाने का भी खूब शौक है।

Credit: Instagram

पसंदीदा डिशेज

नव्या नंदा ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि, परिवार के हर सदस्य को खाने में बहुत अलग अलग चीजें पसंद हैं।

Credit: Instagram

एक दूसरे के लिए खाना

पूरा परिवार प्रेम से एक दूसरे के लिए खाना बनाता है, और फिर वो डिश उसकी स्पेशलिटी बन जाती है।

Credit: Instagram

अमित जी की फेवरेट डिश

अमित जी को खाने में बेटी श्वेता के हाथ का पास्ता और टोस्ट ही पसंद है।

Credit: Instagram

जया जी की खासियत

खाने में जया जी बहुत ही स्वादिष्ट बंगाली स्टाइल की खिचड़ी बनाती हैं।

Credit: Instagram

सबको है पसंद

नव्या बहुत ही अच्छा आलू बनाती हैं। वहीं उनके मुताबिक पूरे परिवार को आलू छिलका काफी पसंद है।

Credit: Instagram

अभिषेक की खासियत

अभिषेक भी खाना बनाने में काफी आगे हैं, वे सबकी पसंदीदा मटन करी बनाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है सऊदी अरब की नेशनल डिश? अरब के अमीर शेख भी टपकाते हैं लार

ऐसी और स्टोरीज देखें