Medha Chawla
Dec 10, 2024
रीना का अपना बेटों तैमूर और जेह के साथ एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह छोटे बेटे को बात न मानने पर डांट लगाती नजर आ रही हैं।
Credit: Instagram/Canva
अक्सर बच्चे अपनी धुन में रहते हैं और बड़ों के बहुत समझाने पर भी उनकी बात पर ध्यान नहीं देते।
Credit: Instagram/Canva
बच्चों की मेंटेलिटी हमेशा कुछ हटके सोचने वाली होती है। वो हर चीज में क्रिएटिविटी और फन ढूंढते हैं।
Credit: Instagram/Canva
कई बार पैरेंट्स के समझाने पर भी वो सुनते नहीं और अपनी धुन में रहते हैं। ऐसे में उनके लिए एक माहौल सेट करना होगा।
Credit: Instagram/Canva
बच्चों से बात मनवाने के लिए उन्हें आदेश नहीं बल्कि चॉइस दें। चॉइस देने से बच्चे को ये लगेगा की उसने काम को अपने अनुसार किया है।
Credit: Instagram/Canva
स्कूल का होमवर्क करवाते समय बच्चों को अक्सर ये पूछे कि वे पहले किस विषय का होमवर्क करना चाहते हैं। इससे वो होमवर्क के लिए हमेशा उत्सुक रहेंगे।
Credit: Instagram/Canva
सुबह अधूरी नींद से जागे बच्चों पर प्रेशर डालने की जगह आप उनसे ये पूछे कि क्या वो पहले स्कूल ड्रेस पहनेंगे या ब्रेकफास्ट करेंगे।
Credit: Instagram/Canva
सोने से पहले उन्हें दो चॉइस जरूर दें कि वो कहानियां सुनेंगे या किताबें पढ़ना चाहेंगे ? इससे आप उनके साथ कुछ अनमोल समय बिता सकते हैं।
Credit: Instagram/Canva
बच्चों को खुदका काम करने के लिए डाटने की जगह उन्हें ये चॉइस दें कि वो पहले खिलौने सही ढंग से रखेंगे कि अपनी किताबों को।
Credit: Instagram/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स