Kareena की तरह नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक ही बार में बच्‍चा सुनेगा आपकी बात

Medha Chawla

Dec 10, 2024

करीना का वीडियो

रीना का अपना बेटों तैमूर और जेह के साथ एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह छोटे बेटे को बात न मानने पर डांट लगाती नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram/Canva

क्‍या आपकी भी नहीं सुनता बच्‍चा

अक्‍सर बच्‍चे अपनी धुन में रहते हैं और बड़ों के बहुत समझाने पर भी उनकी बात पर ध्‍यान नहीं देते।

Credit: Instagram/Canva

बच्चों की मानसिकता

बच्चों की मेंटेलिटी हमेशा कुछ हटके सोचने वाली होती है। वो हर चीज में क्रिएटिविटी और फन ढूंढते हैं।

Credit: Instagram/Canva

पैरेंटिंग टिप

कई बार पैरेंट्स के समझाने पर भी वो सुनते नहीं और अपनी धुन में रहते हैं। ऐसे में उनके लिए एक माहौल सेट करना होगा।

Credit: Instagram/Canva

ऑर्डर नहीं चॉइस दें

बच्चों से बात मनवाने के लिए उन्हें आदेश नहीं बल्कि चॉइस दें। चॉइस देने से बच्चे को ये लगेगा की उसने काम को अपने अनुसार किया है।

Credit: Instagram/Canva

होमवर्क का समय

स्कूल का होमवर्क करवाते समय बच्चों को अक्सर ये पूछे कि वे पहले किस विषय का होमवर्क करना चाहते हैं। इससे वो होमवर्क के लिए हमेशा उत्सुक रहेंगे।

Credit: Instagram/Canva

स्कूल ड्रेस या ब्रेकफास्ट ?

सुबह अधूरी नींद से जागे बच्चों पर प्रेशर डालने की जगह आप उनसे ये पूछे कि क्या वो पहले स्कूल ड्रेस पहनेंगे या ब्रेकफास्ट करेंगे।

Credit: Instagram/Canva

सोने से पहले

सोने से पहले उन्हें दो चॉइस जरूर दें कि वो कहानियां सुनेंगे या किताबें पढ़ना चाहेंगे ? इससे आप उनके साथ कुछ अनमोल समय बिता सकते हैं।

Credit: Instagram/Canva

रूम की सफाई

बच्चों को खुदका काम करने के लिए डाटने की जगह उन्हें ये चॉइस दें कि वो पहले खिलौने सही ढंग से रखेंगे कि अपनी किताबों को।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक रुपया खर्चे ब‍िना नए जैसा चमकेगा मिक्‍सर ग्राइंडर, ब‍िना केमिकल के हो जाएगा काम

ऐसी और स्टोरीज देखें