​ऐसी बांधनी साड़ियों में लगेंगी चांद का टुकड़ा, नवरात्रि पर इस अंदाज से करें फ्लॉन्ट​

Apr 9, 2024

अवनि बागरोला

लाल बांधनी साड़ी

नवरात्रि या तीज त्योहार के हिसाब से नई बहू पर ऐसी लाल रंग की बांधनी साड़ी अच्छी लगेगी। आप भी डीप वी नेक गुजराती ब्लाउज संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

ग्रीन बांधनी साड़ी

हरे और हल्के नीले रंग की जान्हवी की बांधनी सिल्क की साड़ी की बात ही अलग है। ऑम्ब्र स्टाइल की रॉयल साड़ी को जान्हवी ने वेलवेट ब्लाउज संग पहना है।

Credit: Instagram

ट्रेडिशनल बांधनी

गहरे लाल रंग की चुनरी स्टाइल की ट्रेडिनशल बांधनी साड़ी भी कुछ कम नहीं है। श्वेता बच्चन ने इसे साटन के ट्यूब ब्रालेट ब्लाउज संग पहना है।

Credit: Instagram

पीली बांधनी साड़ी

पीले और गुलाबी रंग के मिक्स वाली ये बांधनी साड़ी सारा अली खान पर खूब जच रही है। आप ऐसी साड़ी नवरात्रि पर जरूर फ्लॉन्ट करें।

Credit: Instagram

बनारसी बांधनी साड़ी

बनारसी सिल्क फैब्रिक की ये गुलाबी और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाली बांधनी साड़ी बेहद खूबसूरत है। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज ऐसी साड़ी पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

गुलाबी बांधनी साड़ी

लाल और गुलाबी ऑम्ब्रे टच की ये वाली बांधनी साड़ी भी कुछ कम नहीं है। आप इसे पर्ल या गोल्डन ब्लाउज संग ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

बेल्ट वाली बांधनी साड़ी

स्टाइलिश लुक की ये बेल्ट पैटर्न वाली पीली बांधनी साड़ी को शिल्पा ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। बैलून ब्लाउज में साड़ी का लुक और ऊभर कर आ रहा है।

Credit: Instagram

रफल बांधनी साड़ी

रफल स्टाइल की ये बांधनी साड़ी भी गजब लुक दे रही है। गर्ल्स इसे चोकर नेकलेस और लंबी ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स संग पहने।

Credit: Instagram

क्रश्ड बांधनी साड़ी

सिल्क क्रश्ड फैब्रिक में ये पीली सफेद बांधनी वर्क की साड़ी भी सिंपल और सुंदर लुक के लिए बेस्ट है। इस साड़ी को कंट्रास्ट के ब्लाउज के साथ भी पहना जा सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खानदानी बहुएं ईद पर पहनतीं हैं ऐसी कुर्तियां, पाकिस्तान में खूब मशहूर है हाला वाला लुक

ऐसी और स्टोरीज देखें