Sep 8, 2023
अवनि बागरोलाघर का शानदार मेकओवर कर रहे हैं, और सस्ते में बेहतरीन लुक वाले फर्नीचर की तलाश है। तो दिल्ली के बाजार आपके लिए एकदम बेस्ट हैं।
Credit: Twitter
दिल्ली में फर्नीचर खोज रहे हैं, तो बंजारा मार्केट का नाम तो सुना ही होगा, जहां आपको सस्ते में बेहतरीन क्वालिटी और डिजाइन वाला सामान मिल जाएगा।
Credit: Twitter
अगर गुरुग्राम वाला बंजारा मार्केट आपके लिए दूर पड़ता है। तो नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद वाले लोग अपने आस पास ही वैसा सामान पा सकते हैं।
Credit: Twitter
नोएडा में बंजारा मार्केट जैसे सामान की खरीद करनी है, तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद शाहबेरी मार्केट सबसे बेस्ट चॉइस हो सकता है।
Credit: Twitter
नोएडा के इस फर्नीचर बाजार में आपको पलंग से लेकर पालने तक की बढ़िया वैराइटी मिल जाएगी।
Credit: Twitter
यहां आपको आसानी से 7 हजार से कम में सिंगल बेड और 12 से कम में डबल बेड मिल जाएगा।
Credit: Twitter
घर की काया पलट करने का प्लान है और काफी एस्थेटिक सामान की तलाश है, तो यहां आपकी पसंद का सामान मिल सकता है।
Credit: Twitter
हालांकि इस मार्केट में भी आपको बंजारा मार्केट की तरह ही थोड़ा मोल-भाव जरूर करना पड़ेगा।
Credit: Twitter
शाहबेरी मार्केट के साथ आप नोएडा में फर्नीचर की खरीद के लिए ब्रह्मपुत्रा मार्केट, अट्टा मार्केट आदि भी विजिट कर सकते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स