नोएडा में यहां है बंजारा मार्केट, गुरुग्राम वाले बाजार से भी सस्ता मिलेगा सारा सामान

Sep 8, 2023

अवनि बागरोला

सस्ता फर्नीचर

घर का शानदार मेकओवर कर रहे हैं, और सस्ते में बेहतरीन लुक वाले फर्नीचर की तलाश है। तो दिल्ली के बाजार आपके लिए एकदम बेस्ट हैं।

Credit: Twitter

बंजारा मार्केट

दिल्ली में फर्नीचर खोज रहे हैं, तो बंजारा मार्केट का नाम तो सुना ही होगा, जहां आपको सस्ते में बेहतरीन क्वालिटी और डिजाइन वाला सामान मिल जाएगा।

Credit: Twitter

नोएडा में करनी है शॉपिंग

अगर गुरुग्राम वाला बंजारा मार्केट आपके लिए दूर पड़ता है। तो नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद वाले लोग अपने आस पास ही वैसा सामान पा सकते हैं।

Credit: Twitter

नोएडा का बंजारा मार्केट

नोएडा में बंजारा मार्केट जैसे सामान की खरीद करनी है, तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद शाहबेरी मार्केट सबसे बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Credit: Twitter

मिलेगा सब कुछ

नोएडा के इस फर्नीचर बाजार में आपको पलंग से लेकर पालने तक की बढ़िया वैराइटी मिल जाएगी।

Credit: Twitter

किफायती कीमत

यहां आपको आसानी से 7 हजार से कम में सिंगल बेड और 12 से कम में डबल बेड मिल जाएगा।

Credit: Twitter

एस्थेटिक होम डेकोर

घर की काया पलट करने का प्लान है और काफी एस्थेटिक सामान की तलाश है, तो यहां आपकी पसंद का सामान मिल सकता है।

Credit: Twitter

थोड़ा मोल-भाव

हालांकि इस मार्केट में भी आपको बंजारा मार्केट की तरह ही थोड़ा मोल-भाव जरूर करना पड़ेगा।

Credit: Twitter

यहां भी करें विजिट

शाहबेरी मार्केट के साथ आप नोएडा में फर्नीचर की खरीद के लिए ब्रह्मपुत्रा मार्केट, अट्टा मार्केट आदि भी विजिट कर सकते हैं।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूब चाव से समोसा चट कर जाते हैं ये सितारे, फायदे-नुकसान जान होगी सिट्टी पिट्टी गुल

ऐसी और स्टोरीज देखें