Feb 11, 2024
बसंत पंचमी पर मां सरस्वति की पूजा करने के साथ साथ पीले वस्त्र पहनने का भी खूब महत्व होता है।
Credit: Instagram
ऐसे में बसंत पंचमी पर अगर आप भी पीली साड़ी पहनने वाली हैं, तो ये साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स एकदम गजब हो सकते हैं।
बसंत पंचमी पर एकदम बेस्ट साड़ी तलाश रहे हैं, तो जानें कॉटन या सिल्क में से कौनसी पीली साड़ी बढ़िया रहेगी।
बढ़िया देसी फैशन फ्लॉन्ट करने के लिए बसंत पंचमी पर वैसे तो दोनों ही सिल्क और कॉटन की साड़ी बढ़िया रहेगी।
अगर आप सरस्वति पूजा में बहुत ही ट्रेडिशनल और रॉयल लुक चाहते हैं, तो सिल्क की साड़ी बढ़िया रहेगी।
सिल्क की साड़ियों के साथ कंट्रास्ट के ब्लाउज तो ट्रे़डिशनल ज्वेलरी अच्छी लगती है।
वहीं अगर सिंपल और ईजी टू कैरी वाली कोई साड़ी पहननी है, तो फिर कॉटन की साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी।
बहुत गर्मी वाले मौसम में पहनने के लिए कॉटन की साड़ी को आप कट स्लीव्स ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं।
हालांकि कोई भी साड़ी हो एलिगेंट ब्लाउज और ज्वेलरी संग दोनों ही अपने अपने अंदाज में बेहतरीन लुक देती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स