Aug 19, 2023
अवनि बागरोलादमकती त्वचा का सपना हर कोई देखता है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल, बिगड़े हुए खानपान आदि के कारण स्किन काफी बेहाल हो जाती है।
Credit: Pexels
ऐसे में क्या आपको भी घर बैठे नेचुरली ग्लोइंग और शाइनिंग त्वचा चाहिए?
Credit: Pexels
घर का बना फेस पैक लगाने से स्किन के डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं, और त्वचा एकदम खिली खिली लगने लगती है।
Credit: Pexels
बहुत कम लोग जानते होंगे की को चेहरे पर लगाने से भी निखार आता है।
Credit: Pexels
रात या सुबह की बची बासी रोटी का यूज कर आप शानदार फेस पैक तैयार कर सकते हैं। जो आपकी स्किन पर जादू कर सकता है।
Credit: Pexels
बासी रोटी का फेस पैक त्वचा के लिए रामबाण हो सकता है। इसके लिए आपको बस रोटी का चूरा कर उसमें हल्दी, दही और नींबू डालना है।
Credit: Pexels
इस फेस पैक को आपको चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाना है। और 5 मिनट स्क्रब करने के बाद करीब 15 के बाद धो लेना है।
Credit: Pexels
सेलेब्स जैसे निखार के लिए ये देसी नुस्खा गजब है। रोटी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जिन्हें हफ्ते में दो तीन बार इस्तेमाल करना फायदेमंद है।
Credit: Pexels
रोटी के फेस पैक झटपट बनाने के लिए आप रोटी के चूरे को किसी टाइट डिब्बे में फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
Credit: Pexels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स