Jan 11, 2023
आमतौर पर लोग गर्लफ्रैंड की इंप्रेस करने या दोस्तों की सलाह पर और किसी सेलेब्रिटी के लुक से प्रभावित होकर दाढ़ी रखना शुरू कर देते हैं, लेकिन इससे कई बार स्मार्ट दिखने के बजाए आपको शर्मिंदगी महसूस करना पड़ता है।
Credit: istock
क्योंकि गलत स्टाइल में रखी गई दाढ़ी से आपका चेहरा या तो ज्यादा लंबा दिखने लगता है या फिर चौड़ा लगता है। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे चेहरे के हिसाब से आप पर कैसी दाढ़ी अच्छी लगेगी।
Credit: istock
यदि आपका चेहरा गोल है और आप लंबे बाल रखते हैं तो आपको एल शेप में छोटी दाढ़ी रखनी चाहिए।
Credit: istock
ऐसे लड़के जिनका चेहरा लंबा है और बाल छोटे रखते हैं, उन्हें घने बालों के साथ लंबी दाढ़ी रखनी चाहिए। ध्यान रहे दाढ़ी की लंबाई ठोड़ी पर कम रखें। इससे आपका चेहरा ज्यादा लंबा नहीं लगेगा।
Credit: istock
यदि आप लंबे बाल रखते हैं, तो दाढ़ी की लंबाई छोटी आप पर अधिक सूट करेगी। ध्यान रहे इस स्थिति में दाढ़ी औऱ मूछ दोनों की लंबाई समान होनी चाहिए।
Credit: istock
आप राजपुताना स्टाइल में भी दाढ़ी रख सकते हैं, इसे गन स्लिंगलर स्टाइल भी कहा जाता है। ऐसे में घने बालों के साथ दाढ़ी और मूछ की लंबाई दोनों ज्यादा रखें।
Credit: istock
नाम के मुताबिक दाढ़ी का लुक भी गजब का होता है। इस स्थिति में दाढ़ी और मूंछ दोनों का साइज बराबर होता है। दाढ़ी गालों से चिपकी होती है। आजकल इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। लंबे बालों पर ये लुक गजब का भाती है।
Credit: istock
लंबे चेहरे पर सर्किल बियर्ड खूब भाती है, दाढ़ी की इस स्टाइल में ठोड़ी पर बीयर्ड की लंबाई अधिक होती है।
Credit: istock
यदि आप लंबी घनी दाढ़ी रखते हैं, तो इसका केयर भी अच्छे से करें। क्योंकि बालों की तरह दाढ़ी में भी डेंड्रफ की समस्या होती है, जिससे दाढ़ी के बाल टूटने शुरू हो जाते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More