Jun 15, 2024
Avni Bagrolaहर एयरलाइंस की एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म कुछ समय में बदलती रहती है। सूट, साड़ी से लेकर छोटी छोटी ड्रेसेज तक ये कपड़े भारत की कई बड़ी एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट्स फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।
Credit: Air-India
यूनिफॉर्म्स की बात आती है तो एयर इंडिया की यूनिफॉर्म्स का जिक्र हमेशा आता है। सालों साल से एयर इंडिया की यूनिफॉर्म की वैराइटी ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है।
Credit: Air-India
40s से 50s के आस पास एयर इंडिया की एयर होस्टेस ऐसी छोटी ड्रेसेज और सिर पर स्टाइलिश लुक की बैरेट कैप पहना करती थीं।
Credit: Air-India
1960 में आते आते वेस्टर्न पहनावे को कम करते हुए, एयर इंडिया ने साड़ियों का फैशन चालू किया था। एयर होस्टेस के लिए खास कांजीवरम सिल्क की साड़ियां बनवाई जाती थी। जिसके साथ बन हेयरस्टाइल और लेदर बैग कैरी होता था।
Credit: Air-India
1960 में ही साड़ी के साथ खास फ्लाइट्स पर घागरे वाली यूनिफॉर्म भी लॉन्च की गई थी। एयर इंडिया की एयर होस्टेस फ्लाइट्स में ऐसा गजब देसी लुक भी फ्लॉन्ट करती थी।
Credit: Air-India
एयर होस्टेस बहुत ही ट्रेडिशनल लुक वाले घागरा चोली के साथ ज्वेलरी भी फ्लॉन्ट करती थीं।
Credit: Air-India
साड़ी और घागरे के साथ कुछ एयर होस्टेस को कुर्ती और चूड़ीदार पहनने का भी ऑप्शन दिया गया था।
Credit: Air-India
उसके बाद 80s-90s के वक्त साड़ियों का फैशन फिर आया। जिसमें हैवी फ्लोरल प्रिंट की साड़ी हरे, नारंगी रंग चुने गए। 2000 के बाद पीली, नीली तो लाल साड़ियां पहनी जाने लगी।
Credit: Air-India
अब 2023 में एयर इंडिया की यूनिफॉर्म फिर बदली गई है, जिसमें मॉर्डन और स्टाइलिश लुक छलक रहा है। पैंट वाली साड़ियों का फैशन एयर होस्टेस पर खूब जच रहा है।
Credit: Air-India
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स