Dec 29, 2024
Avni Bagrolaभारतीय एयरलाइंस की एयर होस्टेस सूट, साड़ी से लेकर फ्रॉक तक वाली यूनिफॉर्म्स पहना करती हैं।
Credit: Instagram
एयर इंडिया की यूनिफॉर्म्स हमेशा से ही काफी खास रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट्स की यूनिफॉर्म का ट्रांसफॉर्मेशन भी गजब रहा है।
Credit: Instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर इंडिया की यूनिफॉर्म सालों पहले काफी देसी हुआ करती थी। गौरतलब है कि फ्लाइ़ट पर एयर होस्टेस लहंगा चोली पहनती थीं।
Credit: Instagram
एयर इंडिया ने 1960 के आस पास एयर होस्टेस के लिए साड़ियों वाली यूनिफॉर्म लॉन्च की थी। जिनमें खास कांजीवरम सिल्क की साड़ियां चूज की गई थी।
Credit: Instagram
एयर इंडिया की एयर होस्टेस बहुत ही प्यारी प्रिंट्स वाली साड़ियां पहना करती थी।
Credit: Instagram
लहंगा चोली के साथ साथ एयर इंडिया की एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म्स सूट में भी आया करती थीं। स्ट्रेट कुर्ती और चूड़ीदार का अपना अलग फैशन था।
Credit: Instagram
सबसे ज्यादा वायरल एयर इंडिया की ये देसी घाघरे और चोली ओढनी वाली यूनिफॉर्म ही थी।
Credit: Instagram
बेशक ही एयर इंडिया की देसी यूनिफॉर्म्स भारत की दूसरी एयरलाइंस से ज्यादा खास रही हैं।
Credit: Instagram
एयर इंडिया की सबसे लेटेस्ट यूनिफॉर्म भी गजब ही है। रेडी टू वियर साड़ी, और पेन्ट वाली साड़ियों का ट्रेंड काफी कूल है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स