​खानदानी औरतों के पास जरूर होती है ये वाली सिल्क साड़ियां, तीसरी वाली तो है सबसे सुपरहिट​

Sep 3, 2024

Avni Bagrola

सिल्क की साड़ियों का जलवा

सिल्क की साड़ियों की वाकई बात एकदम निराली ही होती है। रिच, रॉयल तो एलिगेंट क्लासी लुक के लिए हर महिला की अलमारी में ये साड़ियां होनी ही चाहिए।

Credit: Instagram

Deepika Baby Photo

बांधनी सिल्क साड़ी

बांधनी सिल्क स्टाइल की साड़ी भी लुक में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत तो ट्रेडिशनल लगती है। ऑम्ब्रे स्टाइल की साड़ियां तो इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है।

Credit: Instagram

Aaradhya Bachchan School Uniform

शिफॉन सिल्क साड़ी

शिफॉन की साड़ियों का स्टाइल तो कभी फैशन से बाहर नहीं जा सकता है। कूल और कम्फर्टेबल लुक के लिए तो ये वाली सिंपल साड़ियां गजब हैं।

Credit: Instagram

टिशू सिल्क साड़ी

इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड टिशू सिल्क की साड़ियों की है। पेस्टल शेड में एलिगेंट शाइन वाली साड़ियां खूब जमा ठमा लुक देती हैं।

Credit: Instagram

मलबरी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क पैटर्न में कीमती मलबरी सिल्क की साड़ी पहनना सबसे बेस्ट है। रॉयल क्लासी लुक के लिए ये डिजाइन बढ़िया है।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ियां भी गर्लिश लुक के लिए हर महिला के पास होनी ही चाहिए। इन्हें आप हैवी वर्क ब्लाउज संग स्टाइल करें।

Credit: Instagram

चंदेरी सिल्क साड़ी

चंदेरी सिल्क की साड़ियों की भी इन दिनों खूब डिमांड है।

Credit: Instagram

कातन सिल्क साड़ी

कातन सिल्क की साड़ियां भी काफी वायरल हो रही है। ब्राइडल साड़ी भी इस फेब्रिक में खूब सजेगी।

Credit: Instagram

कोरा सिल्क साड़ी

क्लासी लुक के लिए आपके सिल्क साड़ी कलेक्शन में कोरा सिल्क की साड़ियां भी जरूर शामिल करें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नेपाल की नेशनल ड्रिंक क्या है, सड़ा कर पीते हैं नेपाली, पीते ही लगते हैं झूमने

ऐसी और स्टोरीज देखें