दिल्ली की सर्दी में भी नहीं लगेगी ठंड.. साड़ियों के साथ भाभियां पहन लें ऐसे वाले ब्लाउज

Nov 21, 2024

Avni Bagrola

फ्लोरल ज़री वर्क ब्लाउज

बहुत ही खूबसूरत सा ये फ्लोरल जॉर्जेट फैब्रिक के साथ ज़री वर्क वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज आपकी साड़ी संग खूब जचेगा।

Credit: Instagram

बनारसी ब्लाउज

बहुत ही खूबसूरत गोल गले वाला ये फुल बैलून स्लीव्स वाला बनारसी ब्लाउज भी सर्दियों की शादी के लिए परफेक्ट है।

Credit: Instagram

मिरर वर्क ब्लाउज

स्कूप नेक स्टाइल में ये फुल स्लीव्स वाला मिरर वर्क ब्लाउज भी गजब लगेगा।

Credit: Instagram

ऑर्गेंजा ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक पैटर्न में ऐसी पफी ऑर्गेंजा की फुल स्लीव्स बहुत ही खूबसूरत लुक देगी।

Credit: Instagram

स्टोन वर्क ब्लाउज

फुल चूड़ीदार स्लीव्स वाला ये स्टोन डायमंड वर्क का ब्लाउज भी आपकी साड़ी संग गजब ढाएगा। इसके अंदर आप वूलन इनर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सिंपल ब्लाउज

बहुत ही सिंपल नेकलाइन वाला ये प्लेन ब्लाउज भी अच्छा लुक दे रहा है। हैवी वर्क की साड़ी के साथ आप ऐसा ब्लाउज स्टाइल करें।

Credit: Instagram

बेल्ट ब्लाउज

स्टाइलिश और यूनिक लुक का ब्लाउज तलाश रही हैं, तो ये बेल्ट जैकेट स्टाइल का फुल स्लीव्स ब्लाउज भी बढ़िया है।

Credit: Instagram

वेलवेट ब्लाउज

वेलवेट का बोट नेक ब्लाउज तो सर्दियों की शादी में परफेक्ट लुक देगा। ऐसी गोटा बॉर्डर वाली स्लीव्स भी गजब है।

Credit: Instagram

स्वेटर ब्लाउज

हाई नेक स्वेटर वाला ब्लाउज तो साड़ी के साथ शादी में क्लासी लुक देगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ठेचा कैसे बनाते हैं? 5 मिनट में बनेगा कोल्हापुरी मिर्ची का ठेचा, जानें Easy Thecha Recipe

ऐसी और स्टोरीज देखें