सूट-साड़ी संग ट्राई करें ऐसी वाली हेयरस्टाइल्स, देसी गर्ल लुक के फैन हो जाएंगे पतिदेव भी..

May 6, 2024

अवनि बागरोला

फ्रंट ब्रेड हेयरस्टाइल

फ्रेंच ब्रेड स्टाइल वाली ये खुले बालों को आगे से ब्रेड बनाकर पिन अप करने वाली हेयरस्टाइल काफी क्यूट लुक देती है।

Credit: Instagram

Best Saree's of UP

फूलों वाला बन

साड़ी संग सबसे ज्यादा क्लासिक लुक बन का ही आता है, मीडिल पार्टिशन में हल्की वेव्स वाली लट और फूलों वाला बन बेस्ट है।

Credit: Instagram

Chach Vs Lassi Benefits

स्लीक ओपन हेयर्स

बोल्ड और देसी लुक के लिए स्लीक मीडिल पार्टिशन पाले वेट हेयर्स का लुक भी खूब बढ़िया लगता है।

Credit: Instagram

ट्विस्टेड पोनटेल

मीडिल पार्टिशन में साइड से हल्के ट्विस्ट की हुई चोटी का स्टाइल भी सूट या साड़ी के साथ खूब जमता है।

Credit: Instagram

पफी फ्रेंच ब्रेड

देसी पफ वाली सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ऐसी फ्रेंच ब्रेड भी बहुत बेहतरीन लुक दे रही है।

Credit: Instagram

पफी बन

गुलाब के फूलों से सजा ये पफ वाला बन हेयरस्टाइल साड़ी के साथ खूब जमता है।

Credit: Instagram

पफ ओपन हेयर्स

ओपन हेयर्स के साथ वाला ये सिंपल और सुंदर लुक पफ बहुत ही प्यारा लग रहा है। यंग गर्ल्स कमफर्टेबल लुक के लिए इसे ट्राई करें।

Credit: Instagram

मैसी पोनटेल

मैसी लुक वाली पोनीटेल भी अच्छा लुक देगी। इसको आप बैलून पैटर्न में भी ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पर्ल हेयरस्टाइल

फ्रेच या डच ब्रेड के साथ ऐसी पर्ल एक्सेसरीज लगाकर बढ़िया हेयरस्टाइल बन सकती है। छोटे और स्ट्रेट बालों पर भी ये लुक बढ़िया लगेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक मांग टीका बदलेगा दुल्हनिया का पूरा लुक, ट्राई करें मांग टीका के ये 10 ट्रेंडी डिजाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें