May 6, 2024
अवनि बागरोलाफ्रेंच ब्रेड स्टाइल वाली ये खुले बालों को आगे से ब्रेड बनाकर पिन अप करने वाली हेयरस्टाइल काफी क्यूट लुक देती है।
Credit: Instagram
साड़ी संग सबसे ज्यादा क्लासिक लुक बन का ही आता है, मीडिल पार्टिशन में हल्की वेव्स वाली लट और फूलों वाला बन बेस्ट है।
Credit: Instagram
बोल्ड और देसी लुक के लिए स्लीक मीडिल पार्टिशन पाले वेट हेयर्स का लुक भी खूब बढ़िया लगता है।
Credit: Instagram
मीडिल पार्टिशन में साइड से हल्के ट्विस्ट की हुई चोटी का स्टाइल भी सूट या साड़ी के साथ खूब जमता है।
Credit: Instagram
देसी पफ वाली सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ऐसी फ्रेंच ब्रेड भी बहुत बेहतरीन लुक दे रही है।
Credit: Instagram
गुलाब के फूलों से सजा ये पफ वाला बन हेयरस्टाइल साड़ी के साथ खूब जमता है।
Credit: Instagram
ओपन हेयर्स के साथ वाला ये सिंपल और सुंदर लुक पफ बहुत ही प्यारा लग रहा है। यंग गर्ल्स कमफर्टेबल लुक के लिए इसे ट्राई करें।
Credit: Instagram
मैसी लुक वाली पोनीटेल भी अच्छा लुक देगी। इसको आप बैलून पैटर्न में भी ट्राई कर सकती हैं।
Credit: Instagram
फ्रेच या डच ब्रेड के साथ ऐसी पर्ल एक्सेसरीज लगाकर बढ़िया हेयरस्टाइल बन सकती है। छोटे और स्ट्रेट बालों पर भी ये लुक बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स