Jan 17, 2025

मोटिवेशन पर 10 मशहूर शेर: वही हक़दार हैं किनारों के, जो बदल दें बहाव धारों के

Suneet Singh

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल, हम वो नहीं कि जिसको ज़माना बना गया..

- जिगर मुरादाबादी

Credit: Pexels

खुदा तौफीक देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं, कि खुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें

- अफ़सर मराठी

Credit: Pexels

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा, तिरे सामने आसमां और भी हैं।

- अल्लामा इक़बाल

Credit: Pexels

भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो, कहां तक चलोगे किनारे किनारे।

- रज़ा हमदानी

Credit: Pexels

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उठें, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

- साहिर लुधियानवी

Credit: Pexels

मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर, उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया।

- आदिल मंसूरी

Credit: Pexels

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।

- बिस्मिल अज़ीमाबादी

Credit: Pexels

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल, हम वो नहीं कि जिसको ज़माना बना गया।

- जिगर मुरादाबादी

Credit: Pexels

अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।

- महशर बदायुनी

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: हर हाल में कदम चूमेगी सफलता, हमेशा याद रखें बाबा साहेब अंबेडकर की ये बातें

Find out More