कुड़ी पटाखा दिखना है तो अभी खरीदें ऐसे पंजाबी सूट, लोहड़ी पर सबकी रहेगी बस आपपर नजर

कुड़ी पटाखा दिखना है तो अभी खरीदें ऐसे पंजाबी सूट, लोहड़ी पर सबकी रहेगी बस आपपर नजर

Srishti

Jan 12, 2025

स्टाइलिश सूट

​स्टाइलिश सूट​

लोह़ड़ी पर ट्रेडिशनल सूट से अलग आपको ऐसे स्टाइलिश सूट ट्राई करने चाहिए। ये आपको क्लासी लुक देंगे।

Credit: instagram

पेपलम सूट

​पेपलम सूट​

पंजाबी लुक के लिए पेपलम सूट बेस्ट है। इसे आप ऐसे व्हाइट कलर में कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

कोल्ड शोल्डर सूट

​कोल्ड शोल्डर सूट​

कोल्ड शोल्डर सूट भी पंजाबी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। लोहड़ी के दिन आप इस स्टाइल को भी कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

​वेलवेट सूट​

लोहड़ी सर्दियों के मौसम में पड़ती है तो ऐसे में वेलवेट सूट भी स्टाइल किया जा सकता है।

Credit: instagram

You may also like

युवाओं पर 10 मशहूर शेर: जो तूफ़ानों में ...
पोंगल पर हाथों मे लगाएं दक्षिण भारतीय स्...

​शरारा सूट​

येलो कलर का ये शरारा सूट आपके फेस्टिवल में जान डालने के लिए काफी है।

Credit: instagram

​स्ट्रेट सूट​

कई सारी महिलाओं को स्ट्रेट सूट पसंद आता है। लोहड़ी के फेस्टिवल पर ऐसे पिंक कलर का सूट बेस्ट लगने वाला है।

Credit: instagram

​मॉर्डन सूट डिजाइन​

अगर आप लोहड़ी के लिए सबसे अलग लुक चाहती हैं तो आपको ऐसे मॉर्डन सूट को जरूर ट्राई करना चाहिए।

Credit: instagram

​ट्रेडिशनल पंजाबी सूट​

ट्रेडिशनल स्टाइल वाले पंजाबी सूट पीले रंग में खूब जचती है। इस तरह के सूट की लोहड़ी पर डिमांड भी खूब रहती है।

Credit: instagram

​डिजाइनर सूट​

अगर आपको स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहिए तो आपको ऐसे डिजाइनर सूट को ऑप्ट करना चाहिए। ये आपके लोहड़ी लुक के लिए बेस्ट हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: युवाओं पर 10 मशहूर शेर: जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं