Jun 27, 2024
Avni Bagrolaगर्मी से लेकर मानसून तक में ऑर्गेंजा की साड़ियों का गजब ट्रेंड रहता है। कूल और कम्फर्टेबल लुक के लिए ऐसी साड़ियां बेस्ट हैं।
Credit: Instagram
उमस से बचने के लिए तो क्लासिक लुक के लिए लिनेन की साड़ी बेस्ट है। ऑफिस में गर्ल्स ऐसी साड़ी ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप करें, कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ लुक और बढ़िया लगेगा।
Credit: Instagram
टिशू सिल्क पैटर्न की ऐसी साड़ियां भी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। जान्हवी की ये लैवेंडर रंग वाली साड़ी तो और गजब है आप भी इसे स्क्वेयर नेक ब्लाउज स्टाइल करें।
Credit: Instagram
एलिगेंट लुक वाली चिकनकारी की साड़ी इस मौसम में जरूर ही आपके पिया मन भाएगी। ऐसी साड़ी आप कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें सबसे बेहतरीन लुक आएगा।
Credit: Instagram
लखनवी एम्ब्रॉयडरी वाली लाइट वेट साड़ी भी मानसून में बवाल लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे नए डिजाइन वाले हॉट लुक ब्लाउज संग ड्रेप करें।
Credit: Instagram
इन दिनों पर्ल वर्क खूब ट्रेंड में चल रहा है, मानसून में गजब के लुक के लिए ऐसी साड़ी अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
Credit: Instagram
देसी फॉर्मल लुक के लिए मानसून में चंदेरी सिल्क की साड़ी भी अच्छी लगेगी। हरियाली वाले मौसम में पीले रंग की साड़ी और गजब लगेगी।
Credit: Instagram
ऑर्गेंजा टिशू सिल्क पैटर्न में ही ऐसी जरी छापा वर्क साड़ी का लुक भी काफी स्टाइलिश आता है।
Credit: Instagram
पोल्का डॉट कॉटन की साड़ी भी मानसून के लिए परफेक्ट चॉइस है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स