May 1, 2024

'किसी चराग़ का अपना मकां नहीं होता..', रूह को छू लेंगे वसीम बरेलवी के ये शेर

Suneet Singh

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे, तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

Credit: Facebook

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा, किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता।

Credit: Facebook

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है, भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है।

Credit: Facebook

दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता, तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता।

Credit: Facebook

वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से, मैं ए'तिबार न करता तो और क्या करता।

Credit: Facebook

रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी, देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है।

Credit: Facebook

वैसे तो इक आँसू ही बहा कर मुझे ले जाए, ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता।

Credit: Facebook

आते आते मिरा नाम सा रह गया, उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया।

Credit: Facebook

शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ, कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ।

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: PM मोदी के इन मोटिवेशनल कोट्स से जीवन में हर चीज में मिलेगी कामयाबी

Find out More