Dec 6, 2023

बालों पर जादू करता है ये देसी हेयर मास्क, सर्दी में जरा भी नहीं होगा हेयर फॉल

Srishti

सर्दियों का मौसम

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्कैल्प्स और इचिंग के कारण बालों की जड़ों को बहुत नुकसान होता है और हेयर फॉल होते हैं।

Credit: canva

Horoscope 2024

हेयर मास्क

अगर आप रोज अपने बालों के लिए कुछ भी एक्स्ट्रा करने का वक्त नहीं निकाल पाते हैं तो हफ्ते में 1 बार हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

सर्दियों में खाएं घी

​मेथी के फायदे ​

मेथी यानी फेनूग्रीक सीड्स फॉलिक ऐसिड समेत विटामिन के, विटामिन सी, विटामिन ए और ऐंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जिससे हेयर फॉल कम होता है।

Credit: canva

​स्कैल्प इंफेक्शन​

मेथी दाने का मास्क बालों की जड़ों में लगाने से बालों को पोषण मिलने के साथ ही स्कैल्प को इंफेक्शन जैसी दिक्कतों से भी मुक्ति मिलती है।

Credit: canva

​हाई प्रोटीन​

विटमिन्स के अलावा मेथी दाना में मिनरल्स, पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन की अच्छी मात्रा होती है। यह बालों को हाई प्रोटीन देने का काम भी करता है।

Credit: canva

कैसे बनाएं पैक

मेथी दाना का हेयर पैक बनाने के लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से मेथी दाना रात को पानी में भिगोकर रख दें।

Credit: canva

पेस्ट बनाएं

इसके बाद सुबह इसे बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। पीसने के लिए आप मिक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

नारियल तेल

तैयार पेस्ट में जरूरत के हिसाब से गुलाब जल और कुछ बूंद कोकोनट हेयर ऑइल की डाल लें और फिर 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं।

Credit: canva

बाल धो लें

30 मिनट के बाद बाल में शैंपू कर लें। इस पैक को हर हफ्ते में एक बार लगाने के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: मां का इतना पुराना गाउन पहन खुशी कपूर ने लूटी महफिल, मरने के बाद भी ऐसे जिंदा हैं श्रीदेवी

Find out More