Jul 29, 2023

साड़ी में खूब अदाएं बिखेरती हैं प्रियंका चाहर चौधरी, देखें लेटेस्ट साड़ी-ब्लाउज डिजाइन्स

अवनि बागरोला

स्कार्फ स्टाइल साड़ी

ब्लैक एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली प्रियंका की ये साड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक दे रही है। वहीं मैचिंग कट स्लीव्स ब्लाउज संग पीसीसी ने पल्ले को स्कार्फ स्टाइल में ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

लाल साड़ी

लाल रंग की हल्दी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में प्रियंका बहुत ही हसीन लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी को लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में बिकिनी ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।

Credit: Instagram

लहंगा साड़ी

नीले रंग की लहंगा पैटर्न की साड़ी भी प्रियंका पर खूब जच रही है। गर्ल्स इसे कम्फर्टेबल लुक के लिए शादियों में पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पेटेंड साड़ी

हल्के से बांधनी प्रिंट पर पेटेंड डिजाइन वाली ये साड़ी भी काफी क्लासी लुक दे रही है। मल्टीकलर ब्लाउज पर भी ये साड़ी अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और सेक्सी अंदाज की ये सीक्वेंस वाली साड़ी ड्रेस बवाल लग रही है। सिल्वर ब्लाउज पर भी ये अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

हैवी वर्क साड़ी

हैवी पर्ल वर्क की ये ग्रे साड़ी प्रियंका के नूर में चार चांद लगा रही है।

Credit: Instagram

बांधनी साड़ी

लाल रंग की दुल्हन स्टाइल की बांधनी साड़ी में प्रियंका काफी देसी लग रही हैं। कंट्रास्ट का हैवी ब्लाउज इस साड़ी पर अच्छा लगेगा।

Credit: Instagram

मोटे बॉर्डर की साड़ी

रेट्रो स्टाइल वाले नॉट पैटर्न ब्लाउज संग प्रियंका ने मोटे गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी ड्रेप की है। इस साड़ी पर गोल्डन ब्लाउज भी जमेगा।

Credit: Instagram

क्लासी साड़ी

क्लासी साड़ी पर बहुत ही सेक्सी गले वाले ब्लाउज में पीसीसी बहुत कातिल लुक दे रही हैं। गर्ल्स पर ये साड़ी प्लीट्स स्टाइल में अच्छी लगेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आगरा का चांदनी चौक है ये मार्केट, 100 रुपये में कुर्ती तो 150 में मिलती है जूती

ऐसी और स्टोरीज देखें