Jan 21, 2024
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी इन दिनों काफी चर्चा में हैं और उतनी ही ज्यादा चर्चा उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी की भी हो रही है।
Credit: instagram
अब ऐसे में आपका ये सोचना लाजमी है कि आखिर नाजिला सिताशी कौन हैं? और आखिर क्यों मन्नारा, आयशा खान और अंजलि अरोड़ा को छोड़ मुनव्वर इनके प्यार में गिरफ्तार हैं।
Credit: instagram
नाजिला सिताशी और मुनव्वर फारूकी करीब 2 साल से एक-दूजे से डेट कर रहे हैं और अक्सर साथ में स्पॉट होते रहते हैं।
Credit: instagram
नाजिला सिताशी एक पॉपुलर फैशन इन्फ्लुएंसर और व्लॉगर हैं। उनकी खूबसूरती बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं।
Credit: instagram
मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला दिखने में बेहद ग्लैमरस हैं और आए दिन अपने हुस्न का जादू फैंस के बीच बिखेरती हैं।
Credit: instagram
नाजिला सिताशी अभी महज 20 साल की हैं। वो मस्कट की रहने वाली हैं और कुछ साल पहले ही पुणे शिफ्ट हुई हैं।
Credit: instagram
नाजिला ने साल 2000 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, इसमें वो ट्रैवल, फैशन और फूड को लेकर व्लॉगिंग करती हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें Nazilx के नाम से जानते हैं।
Credit: instagram
यूट्यूब पर नाजिला के 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
Credit: instagram
शो में जहां मुनव्वर और मन्नारा की नजदीकियां देखने को मिल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नाजिला भी मुनव्वर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!