मेट गाला में इस अरबपति ने उड़ाए 249 करोड़, पहना ईशा अंबानी से भी महंगा गाउन

Srishti

May 8, 2024

​अरबपति की वाइफ ​

दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला में पॉपुलर इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच हैदराबाद के अरबपति बिजनसमैन पी.वी. कृष्ण रेड्डी की वाइफ सुधा रेड्डी ने अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर दिया।

Credit: instagram

फलसा फल के फायदे

​आइवरी सिल्क गाउन​

रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए सुधा का आइवरी सिल्क गाउन, फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी ने तैयार किया। इस गाउन का केप और ट्रेल आउटफिट में टीजिंग फैक्टर जोड़ने का काम कर रहा है।

Credit: instagram

Bhishma Niti

बारीक एम्ब्रॉयडरी

सुधा रेड्डी के गाउन में बारीक एम्ब्रॉयडरी की गई है। जिसमें फ्रेंच नॉट्स, 3 डी तितली और काउचिंग जैसी डिटेलिंग वाली कढ़ाई है।

Credit: instagram

Nepal Package

​80 कारीगर और 4500 घंटे ​

इस पोशाक और उससे जुड़ी ट्रेलिंग केप को 80 कारीगरों की एक टीम ने 4500 घंटों की अवधि में तैयार किया है।

Credit: instagram

​मुगल बगीचों से इंस्पायर​

सुधा रेड्डी के गाउन को पुराने मुगल बगीचों से इंस्पायर होकर बनाया गया। इसमें मुगल राजघराने की हाथ से कढ़ाई की गई छवि भी थी।

Credit: instagram

गाउन की कीमत

सुधा रेड्डी का आउटफिट जितना स्टाइलिश और रॉयल था, जितना ही ज्यादा कीमती भी है। रिपोर्टस के मुताबिक इस अटायर की कीमत 83 करोड़ 49 लाख 15 हजार रुपये है।

Credit: instagram

​'अमोरे एटर्नो' हार​

गाउन के अलावा सुधा रेड्डी की जुलरी भी बेहद स्पेशल है। उनके 'अमोरे एटर्नो' हार में कुल 180 कैरेट से अधिक के 25 सॉलिटेयर डॉयमंड लगे हैं।

Credit: instagram

​166 करोड़ का हार​

इस हार के सेंटर पॉइंट में 4 बड़े दिल के आकार का डॉयमंड से बना एक फैमिली ट्री है। जिनमें सबसे बड़ा हीरा 25 कैरेट का है। इस कीमती डायमंड नेकपीस की कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ रुपये का है।

Credit: instagram

​विंटेज चैनल क्लच ​

इसके अलावा फॉलिंग फॉर कैमेलियास के कलेक्शन से उन्होंने एक ऑफ-व्हाइट विंटेज चैनल क्लच सिलेक्ट किया। जिसकी कीमत 40 हजार डॉलर बताई जा रही है जो भारतीय करेंसी में लगभग 33 लाख रुपये है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'समस्याएं कभी आसान नहीं होतीं..', अंधेरे में रोशनी जैसे हैं बराक ओबामा के ये सक्सेस टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें