May 8, 2024
दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला में पॉपुलर इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच हैदराबाद के अरबपति बिजनसमैन पी.वी. कृष्ण रेड्डी की वाइफ सुधा रेड्डी ने अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर दिया।
Credit: instagram
रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए सुधा का आइवरी सिल्क गाउन, फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी ने तैयार किया। इस गाउन का केप और ट्रेल आउटफिट में टीजिंग फैक्टर जोड़ने का काम कर रहा है।
Credit: instagram
सुधा रेड्डी के गाउन में बारीक एम्ब्रॉयडरी की गई है। जिसमें फ्रेंच नॉट्स, 3 डी तितली और काउचिंग जैसी डिटेलिंग वाली कढ़ाई है।
Credit: instagram
इस पोशाक और उससे जुड़ी ट्रेलिंग केप को 80 कारीगरों की एक टीम ने 4500 घंटों की अवधि में तैयार किया है।
Credit: instagram
सुधा रेड्डी के गाउन को पुराने मुगल बगीचों से इंस्पायर होकर बनाया गया। इसमें मुगल राजघराने की हाथ से कढ़ाई की गई छवि भी थी।
Credit: instagram
सुधा रेड्डी का आउटफिट जितना स्टाइलिश और रॉयल था, जितना ही ज्यादा कीमती भी है। रिपोर्टस के मुताबिक इस अटायर की कीमत 83 करोड़ 49 लाख 15 हजार रुपये है।
Credit: instagram
गाउन के अलावा सुधा रेड्डी की जुलरी भी बेहद स्पेशल है। उनके 'अमोरे एटर्नो' हार में कुल 180 कैरेट से अधिक के 25 सॉलिटेयर डॉयमंड लगे हैं।
Credit: instagram
इस हार के सेंटर पॉइंट में 4 बड़े दिल के आकार का डॉयमंड से बना एक फैमिली ट्री है। जिनमें सबसे बड़ा हीरा 25 कैरेट का है। इस कीमती डायमंड नेकपीस की कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ रुपये का है।
Credit: instagram
इसके अलावा फॉलिंग फॉर कैमेलियास के कलेक्शन से उन्होंने एक ऑफ-व्हाइट विंटेज चैनल क्लच सिलेक्ट किया। जिसकी कीमत 40 हजार डॉलर बताई जा रही है जो भारतीय करेंसी में लगभग 33 लाख रुपये है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स