दिन भर में इतने किलो खाना खा जाता है काला हिरण.. ऐसी होती है Black Buck की डाइट

Oct 18, 2024

Avni Bagrola

काला हिरण

भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल के कुछ हिस्सों में पाया जाने वाला काला हिरण इन दिनों काफी सुर्खियों में है।

Credit: Canva

काफी है फेमस

ब्लैक बक या काले हिरण का हिंदू धर्म से भी संबंध है। इसे गुड लक और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है।

Credit: Canva

होते हैं खूबसूरत

काले और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन वाले काले हिरण दिखने में बेहद प्यारे होते हैं। इनके घुमावदार सींग भी बहुत फेमस है। ज्यादातर ब्लैक बक भारत में राजस्थान, गुजरात में पाए जाते हैं।

Credit: Canva

डाइट है खास

ब्लैक बक का खानपान भी काफी खास होता है। इनकी डाइट में तीन-चार तरह की शाकाहारी चीजें शामिल हैं।

Credit: Canva

क्या खाते हैं काले हिरण

काले हिरण खाने में घास, फूल, फल खाना पसंद करते हैं।

Credit: Canva

घास है मुख्य

इनकी डाइट में छोटी छोटी घास जैसे सेजेज, फॉल विचग्रास और मेसक्वाइट खास तौर पर शामिल होती है।

Credit: Canva

खाते हैं इतनी घास

ब्लैक बक दिन भर में करीब 2.5 से 3 किलो घास खा जाते हैं।

Credit: Canva

ये भी खाते हैं

इसी के साथ ब्लैक बक को ओट्स, बरसीम और दूसरे मोटे अनाज भी खाना पसंद है।

Credit: Canva

कितना पानी पीते हैं

ब्लैक बक रोज़ पानी पीते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करवाचौथ पर पहनें ऐसे MODERN मंगलसूत्र, सास-ननद पूछेंगी दाम तो बढ़ेगी आपकी शान

ऐसी और स्टोरीज देखें