Dec 28, 2022
BY: मेधा चावलाफ्लोरल स्टाइल वाली साड़ियां हर ओकेजन पर अच्छी लगती है। इस साड़ी को आप कंट्रास्ट वाले या किसी सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर कर सकते हैं। ब्लाउज फुल स्लीव्स भी होगा तो खूब जंचेगा।
Credit: Instagram
काले रंग की ये ग्लॉसी ट्रांसपेरेंट साड़ी, आपको क्लासी लुक देगी। सिंपल स्टाइल की ये साड़ी को आप सेलेब्स जैसे थोड़े हैवी ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ वियर करेंगे, तो लुक काफी अट्रैक्टिव लगेगा।
Credit: Instagram
यंग गर्ल्स फेअरवेल या किसी नाइट पार्टी में इस तरह की साड़ियां पहन सकती हैं। बहुत ही रिच लुक मिलेगा, इस साड़ी के साथ डिजाइनर कट/फुल स्लीव्स वाला यू या वी नेक ब्लाउज बेस्ट लगेगा।
Credit: Instagram
प्रिंटेड साड़ियों का अपना चार्म है, और जब साड़ी ब्लैक कलर की हो तो लुक और आई कैची हो जाता है। कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ साड़ी और खिलेगी।
Credit: Instagram
एलिगेंट और क्लासी फील वाली इस काली बनारसी साड़ी को आप ओपन के साथ प्लीट्स स्टाइल में भी वियर कर सकते हैं। सिंपल बैकलेस ब्लाउज के साथ हैवी मेकअप और बोल्ड ज्वेलरी वाला लुक बहुत अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
कॉकटेल पार्टीज या नाइट इवेंट्स के लिए इस तरह की रफल वाली डिजाइनर साड़ीज अच्छा ऑप्शन है। साड़ी को आप सेलेब्स जैसे बैल्ट स्टाइल में पहन सकते हैं। इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
कंट्रास्ट वाली ये ब्लैक साड़ी, काफी अट्रैक्टिव है। साड़ी से मैचिंग ब्लाउज के साथ ये साड़ी काफी जंच रही है। इसके साथ सिंपल बैकलेस ब्लाउज भी अच्छा लगेगा।
Credit: Instagram
ग्लिटरी सीक्वेन की साड़ी नाइट फंक्शन में चूज की जा सकती है। ब्लैक कलर की इस साड़ी को मॉडल्स प्लैन डिजाइनर ब्लाउज के साथ वियर करती है। आप इस शेड में ऑम्ब्रे स्टाइल साड़ी भी पिक कर सकते हैं।
Credit: Instagram
सिंपल और रॉयल लुक के लिए कांजीवरम साड़ियों का कलेक्शन बेस्ट है। गोल्डन प्रिंट वाली ये ब्लैक कांजीवरम साड़ी काफी रिच लुक दे रही है। साथ ही डिजाइनर वेलवेट वाला ब्लाउज साड़ी को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
Credit: Instagram
स्टाइलिश डिफरेंट लुक वाली बेल्ट जैकेट वाली साड़ी अच्छी पसंद है। माधुरी ने साड़ी के साथ नेट का ब्लाउज और वर्क वाली जैकेट पेयर की है। आप कंट्रास्ट का ब्लाउज भी पहन सकते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स