​अनुपमा से लेकर अंबानी बहुओं के पास हैं गजब के ब्लाउज, डिजाइन्स देख पति होंगे लट्टू​

Sep 16, 2023

अवनि बागरोला

सिंपल ब्लाउज

बनारसी से लेकर सिल्क की साड़ियों पर ऐसे सिंपल और सुंदर लुक वाले कट स्लीव्स के ब्लाउज बहुत प्यारे लगते हैं।

Credit: Instagram

जैकेट ब्लाउज

डीप यू नेक का ये जैकेट वाला ब्ालउज भी गजब लग रहा है। गणेश चतुर्थी की साड़ी आप इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस ब्लाउज

नउवारी साड़ी के साथ नोरा फतेही जैसा सीक्वेंस का ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देगा।

Credit: Instagram

बनारसी ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी के साथ प्रिंट वाला ये बनारसी लंबी स्लीव्स वाला ब्लाउज भी गजब लगेगा। आप इसे पीछे डोरी वाली डिजाइन डाल सकती हैं।

Credit: Instagram

बैकलेस ब्लाउज

अनुपमा की बरखा जैसा ये पतली डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज भी कुछ कम नहीं है।

Credit: Instagram

टॉप ब्लाउज

बोट नेक वाला ये टॉप पैटर्न का ब्लाउज भी साड़ी पर काफी खिलता है आप साड़ी को हाइनेक संग भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पफी ब्लाउज

बनारसी या कॉटन किसी भी पैटर्न में ये हल्के से पफी वाला ब्लाउज अच्छे लगेगा।

Credit: Instagram

बैलून स्लीव्स ब्लाउज

किंजल का ये बोट नेक वाला बैलून स्लीव्स का ब्लाउज बेशक आपकी साड़ी का लुक और निखार देगा।

Credit: Instagram

टैसल वाला ब्लाउज

टैसल वाले ब्लाउज इन दिनों खूब फैशन में है, अनुपमा जैसा ये डीप वी नेक का ब्लाउज भी आपकी साड़ी पर खूब जचेगा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समधन की खूबसूरती के कायल हुए मुकेश अंबानी, साड़ी में नीता अंबानी को करती हैं फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें