Dec 7, 2022

कौन है बॉबी किन्नर, जो जीती दिल्ली MCD चुनाव

Medha Chawla

सुल्तानपुर ए वॉर्ड से जीती बॉबी किन्नर

दिल्ली एमसीडी 2022 चुनावी नतीजों की तस्वीरें साफ हो गई है। सुल्तानपुर ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं।

Credit: Facebook

पिता चलाते थे ढाबा

बॉबी ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार वरुण ढाका को 6,714 मतों से मात दी है। वह जाटव परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता ढाबा चलाते थे।

Credit: twitter

10वीं तक की पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी किन्नर ने केवल 10वीं तक पढ़ाई की है। स्कूल में बुरे बर्ताव के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पढ़ी।

Credit: twitter

शादी-ब्याह में देती थीं बधाई

बॉबी किन्नर ने कहा था कि वह शादी-ब्याह में बधाई देती थीं और डांस करती थीं। 21 साल की उम्र में मैं एक NGO से जुड़ गई।

Credit: Youtube

सामाजिक कार्यों में लिया था हिस्सा

बॉबी किन्नर ने कहा था 10वीं पास करने के बाद उन्होंने सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। इसी दौरान पढ़ना-लिखना सीखा।

Credit: Youtube

इस समीति की थीं अध्यक्ष

बॉबी किन्नर हिंदू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समीति की दिल्ली ईकाई की अध्यक्ष भी रही हैं।

Credit: Youtube

लड़ा था निर्दलीय चुनाव

बॉबी किन्नर ने इससे पहले साल 2017 एमसीडी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था।

Credit: Youtube

लोगों को देनी पड़ती है घूस

38 साल की बॉबी किन्नर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोगों को छोटे-मोटे काम करने और कागज बनाने के लिए घूस देने पड़ती है।

Credit: Youtube

पार्टियों ने मांगे थे 50 लाख रुपए

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2017 के दौरान बॉबी किन्नर ने बताया था कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया तो सभी पार्टियों ने 50 लाख रुपए की मांग की थी।

Credit: Youtube

Thanks For Reading!

Next: Katrina Kaif के नजाकत भरे साड़ी लुक्स, देखें नए ब्लाउज डिजाइन