​ये खास ये एक चीज़ मिलाते ही बन जाती हैं सेलेब्स की फेवरेट कॉफी.. शिल्पा-रकुल सब हैं फैन​

Sep 13, 2024

Avni Bagrola

बॉलीवुड हसीनाओं का फिगर

टोन्ड और परफेक्ट स्लिम ट्रिम फिगर फ्लॉन्ट करने में बॉलीवुड हसीनाओं का वाकई कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

चादर में मलाइका का फोटोशूट

ये ड्रिंक है राज

टोन्ड फिजिक तो अच्छे मेटाबॉलिज्म के लिए कई सारी हसीनाएं खास तरह की कॉफी पीती हैं। जो उनकी अच्छी हेल्थ का राज है।

Credit: Instagram

खास है कॉफी

सेलेब्स की फेवरेट कॉफी में एक बहुत ही खास तरह की देसी चीज़ डाली जाती है।

Credit: Instagram

देसी चीज़

कॉफी में सेलेब्स खास देसी घी ड़ालकर पीते हैं। जो पेट के लिए तो वेट के लिए भी बहुत ही ज्यादा कमाल होता है।

Credit: Instagram

कैसे बनाएं ये कॉफी

घी वाली कॉफी बनाना बहुत ही आसान है। आपको केवल अपनी पसंद की दूध वाली कॉफी बनाकर उसमें करीब एक चम्मच घी ड़ाल देना है।

Credit: Instagram

ये भी मिलाएं

आप इस खास कॉफी को और टेस्टी हेल्दी बनाने के लिए इसमें हल्दी भी ड़ाल सकते हैं।

Credit: Instagram

ये नहीं करें एड

हालांकि घी वाली कॉफी में आप शहद बिल्कुल भी न मिलाएं।

Credit: Instagram

कब पिएं

आप घी वाली कॉफी सुबह खाली पेट पी सकते हैं।

Credit: Instagram

ऐसे भी पिएं

अगर आपको दूध वाली कॉफी नहीं पीनी है, तो आप ब्लैक कॉफी में भी घी मिलाकर पी सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस सफेद चीज से बनती है मिथिलांचल की ये वर्ल्ड फेमस मिठाई, नाम सुन खाने दौड़ पड़ते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें